ठंड से एक और की मौत

ठंड का कहर. दिन ढलने के साथ ही सर्दी का सितम धूप निकलने के बाद जानकी स्थान में श्रद्धालुओं की भीड़ एवं धूप निकलने के बाद सड़क पर भीड़. तेज हवाओं से कहर बरकरार सुबह और शाम घने कोहरे में लिपटा रहता इलाका सीतामढ़ी : घने कोहरे व बर्फीली हवाओं के बीच बुधवार को लगातार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 5:58 AM

ठंड का कहर. दिन ढलने के साथ ही सर्दी का सितम

धूप निकलने के बाद जानकी स्थान में श्रद्धालुओं की भीड़ एवं धूप निकलने के बाद सड़क पर भीड़.
तेज हवाओं से कहर बरकरार
सुबह और शाम घने कोहरे में लिपटा रहता इलाका
सीतामढ़ी : घने कोहरे व बर्फीली हवाओं के बीच बुधवार को लगातार दूसरे दिन जिले में धूप खिलने के बाद जन जीवन ने रफ्तार पकड़ी, हालांकि दिन ढलने के साथ ही तेज हवाओं ने जन जीवन को एक बार फिर सिहरने पर मजबूर कर दिया.
तेज हवाओं के चलते धूप निकलने के बावजूद लोगों को ठंड से निजात नहीं मिला. इधर, अहले सुबह व देर शाम घने कोहरे की वजह से यातायात सेवा प्रभावित हुई. ट्रेनें घंटों विलंब चली. वहीं बस सेवा भी प्रभावित हुई. ठंड के चलते बुधवार को भी व्यवसाय प्रभावित हुआ. शाम ढलते ही शहर की अधिकांश दुकानें बंद हो गयी. दूसरी ओर ठंड के चलते रोगों के प्रसार में लगातार वृद्धि जारी रहीं.
बोखड़ा: जिले में जारी ठंड के बीच बुधवार की सुबह बोखड़ा प्रखंड के चकौती पंचायत के छोटी सोरिया गांव के वार्ड चार निवासी 55 वर्षीय योगेंद्र पंडित की मौत ठंड से हो गयी. इसकी पुष्टि बोखड़ा प्रखंड उपप्रमुख आफताब आलम ने की है. वहीं बताया है कि इसकी जानकारी सीओ को दी गयी है.
इस बाबत पूछे जाने पर सीओ भाग्य नारायण ने बताया है कि ठंड से मौत की स्थिति में किसी भी तरह के मुआवजा का प्रावधान नहीं है. वैसे इलाके में ठंड की स्थिति भी नहीं है. बताते चले की पिछले छह दिनों में जिले में ठंड से नौ लोगों की मौत हुई है. हालांकि अब तक एक भी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
13 दिसंबर को बथनाहा थाना क्षेत्र के मझौलिया पंचायत के डुमरिया गांव में ठंड लगने से बिंदेश्वर महतो 60 वर्ष की मौत हो गयी. 12 दिसंबर को सुप्पी प्रखंड के बरहरवा पंचायत के बरहरवा पुर्नवास निवासी विभिचंद्र पासवान 55 वर्ष, नन्हकार सिमरदह पंचायत के हरपुर पीपरा निवासी शकुंतला देवी 65 वर्ष व मड़पा ईश्वर दास निवासी महेंद्र राउत 60 वर्ष की मौत हुई थी.
11 दिसंबर को रीगा थाना के उसरहिया निवासी पांच वर्षीय किशन कुमार, 10 दिसंबर को बैरगनिया थाना के भटौलिया निवासी मो दोआगीर खां व नौ दिसंबर को रून्नीसैदपुर प्रखंड के रून्नीसैदपुर वार्ड नौ निवासी राम पुकार राय तथा बहिलवाड़ा निवासी भल्लू कामती की मौत ठंड से हुई थी. वहीं बुधवार को बोखड़ा प्रखंड के चकौती पंचायत के छोटी सोरिया गांव के वार्ड चार निवासी 55 वर्षीय योगेंद्र पंडित की मौत ठंड से हो गयी है.
अलाव की व्यवस्था की मांग
पुपरी : इलाके में जारी शीतलहर के मद्देनजर भाजपा नेता राजकुमार मंडल, भेगेंद्र गिरी, सुनील नायक, मानस जालान, संदीप ठाकुर, विमल कुमार कर्ण, जदयू नेता रामबाबू यादव, राम कैलाश राय, सूरज कुमार व दिनेश कसेरा आदि ने प्रशासन से सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है. वहीं कहा है कि शीतलहर के मद्देनजर जन जीवन अस्त-व्यस्त है. जबकि प्रशासनिक स्तर पर कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं है.
सीओ की माने तो अलाव के लिए अब तक उन्हें जिला स्तर से कोई फंड नहीं मिल पाया है. लिहाजा अलाव की व्यवस्था नहीं हो पा रहीं है. इधर, ठंड के चलते ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब परेशान है. रोजाना ठंड को झेलते गरीबों को इस बार भी प्रशासनिक अलाव का इंतजार है.
अलाव की प्रशासनिक व्यवस्था पर फंड का टोटा : जिले में जारी ठंड के बावजूद अलाव की प्रशासनिक व्यवस्था पर फंड का अभाव बाधक बना हुआ है. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव के आदेश के आलोक में डीएम राजीव रौशन ने जिले के सभी सीओ को अपने-अपने इलाके में अलाव की व्यवस्था का आदेश दिया है.
बावजूद इसके जिले के किसी भी प्रखंड में अलाव की प्रशासनिक व्यवस्था नहीं हो सकी है. सुप्पी में एक साथ ठंड से तीन मौत होने के बाद सुप्पी सीओ द्वारा पैक्स अध्यक्ष के माध्यम से दो इलाके में अलाव की व्यवस्था मंगलवार की शाम की गयी थी. इसके अलावा किसी भी प्रखंड में अलाव की व्यवस्था नहीं हो सकी है. इसकी सबसे बड़ी वजह फंड का अभाव होना है. सुप्पी, पुपरी, मेजरगंज, रून्नीसैदपुर, बोखड़ा व नानपुर समेत तमाम इलाकों के सीओ फंड के अभाव का रोना रो रहे है.
तस्कर गिरोह पर पुलिस को शक

Next Article

Exit mobile version