राज्यव्यापी मानव शृंखला बनेगी 21 जनवरी को
पहल. शराबबंदी के समर्थन में िकये जाएंगे कई कार्यक्रम डुमरा : शराबबंदी के समर्थन में आगामी 21 जनवरी 2017 को सूबे की तरह जिले में भी राज्यव्यापी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. इस दौरान शहर से लेकर गांव तक लोग एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाल शराबबंदी व नशा मुक्त समाज निर्माण का संकल्प […]
पहल. शराबबंदी के समर्थन में िकये जाएंगे कई कार्यक्रम
डुमरा : शराबबंदी के समर्थन में आगामी 21 जनवरी 2017 को सूबे की तरह जिले में भी राज्यव्यापी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. इस दौरान शहर से लेकर गांव तक लोग एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाल शराबबंदी व नशा मुक्त समाज निर्माण का संकल्प लेंगे.
विशाल मानव श्रृंखला के साथ 21 जनवरी को मद्य निषेध अभियान के दूसरे चरण का आगाज होगा. इस अभियान का समापन बिहार दिवस पर 21 अप्रैल को होगा.
शराबबंदी में सरकार की भागीदार जन शिक्षा विभाग भी उक्त आयोजन को सफल बनाने में लग गई है. इस क्रम में जन शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक मो गालिब खान ने गुरुवार को सीतामढ़ी का दौरा कर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया.
इस दौरान मुख्यालय डुमरा के एमपी हाईस्कूल में जिला लोक शिक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शिवहर व वैशाली जिले के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक व केआरपी को दूसरे चरण के मद्य निषेध अभियान की जानकारी दी. वहीं कहा कि अभियान को प्रभावी बनाने के लिए जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में व प्रखंड स्तर पर बीडीओ की अध्यक्षता में संचालन समिति का गठन किया गया है.
जबकि अभियान के सफल संचालन में डीपीओ साक्षरता की अध्यक्षता में एक कोर ग्रुप का गठन किया गया है. सहायक निदेशक ने बताया कि कला जत्था की टीम उन पंचायतों का दौरा करेगी, जहां नशाखोरी गंभीर समस्या नहीं है.
उन पंचायतों की सूची जीविका द्वारा चिन्हित की जाएगी. अभियान की दैनिक समीक्षा जिला कोर ग्रुप व साप्ताहिक समीक्षा डीइओ करेंगे. जबकि डीएम द्वारा पाक्षिक स्तर पर अनुश्रवण किया जाएगा. मौके पर डीपीओ उमेश प्रसाद सिंह, एसआरजी अवधेश कुमार व संजय कुमार मधु तथा मुख्य कार्यक्रम समन्वयक आशा कुमारी समेत अभियान से जुड़े दर्जनों लोग मौजूद थे.