अध्ययन प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

जदयू नेता राणा रणधीर सिंह चौहान ने फीता काट कर किया केंद्र का उद्घाटन सीतामढ़ी : राज्य सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम से संबद्ध जिले के पहले प्रशिक्षण केंद्र अध्ययन का गुरुवार को शुभारंभ हो गया. केंद्र का उद्घाटन बेलसंड विधायक प्रतिनिधि व जदयू के वरीय नेता राणा रणधीर सिंह चौहान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 5:30 AM

जदयू नेता राणा रणधीर सिंह चौहान ने फीता काट कर किया केंद्र का उद्घाटन

सीतामढ़ी : राज्य सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम से संबद्ध जिले के पहले प्रशिक्षण केंद्र अध्ययन का गुरुवार को शुभारंभ हो गया. केंद्र का उद्घाटन बेलसंड विधायक प्रतिनिधि व जदयू के वरीय नेता राणा रणधीर सिंह चौहान ने फीता काटकर किया. बाद में जदयू नेता श्री चौहान ने प्रशिक्षण केंद्र का कंप्यूटर ऑन कर प्रशिक्षण का शुभारंभ भी किया. उन्होंने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत स्थानीय युवाओं को इसका काफी फायदा मिलेगा और आने वाले समय में युवा पीढ़ी रोजगार के क्षेत्र में सशक्त होगा.
उन्होंने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत दो दिन पूर्व पटना में राज्य सरकार की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें वे भी शामिल हुए थे. पार्टी के राज्य सभा सांसद हरिवंश द्वारा विधायकों व पार्टी नेताओं को युवा कौशल कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारियां दी गयी. उन्होंने स्थानीय अध्ययन केंद्र में बार-बार आकर कुछ सीखने और जिले के युवाओं को इससे लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने की बात कही. मौके पर केंद्र के जिला कार्यक्रम प्रबंधक साकेत कुमार, सदर अस्पताल के एचआइवी विभाग के परामर्शी शंभु शरण सिंह, अभय रंजन व कांग्रेस नेता रितेश रमण सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version