22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पीकर हंगामा करते दो गिरफ्तार

बथनाहा : थाना पुलिस ने बुधवार की शाम बथनाहा बाजार पर शराब पीकर हंगामा करते दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम को उन्हें सूचना मिली कि बथनाहा पश्चिमी पंचायत के भुसुलवा गांव निवासी राम कृपाल मुखिया व श्यामदेव मुखिया शराब पीकर बाजार […]

बथनाहा : थाना पुलिस ने बुधवार की शाम बथनाहा बाजार पर शराब पीकर हंगामा करते दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम को उन्हें सूचना मिली कि बथनाहा पश्चिमी पंचायत के भुसुलवा गांव निवासी राम कृपाल मुखिया व श्यामदेव मुखिया शराब पीकर बाजार में हंगामा कर रहा है. सूचना के सत्यापन के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपितों पर शराबबंदी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गुरूवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

दो बंडल तार बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने अनिल के घर से एक 10 केवीए का विद्युत ट्रांसफॉर्मर एवं दो बंडल एल्यूमोनियम तार भी बरामद किया. जिसे विद्युत विभाग को सौंप दिया गया है. पुलिस ने बरामद कुल 179 बोतल शराब एवं बोलेरो गाड़ी को जब्त कर कारोबारी अनिल व पत्नी किरण देवी को गिरफ्तार कर लिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि किरण देवी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि अनिल पूर्व से ही शराब का कारोबार करता आ रहा है तथा उसने ये शराब सीतामढ़ी की ओर से लायी थी. जिसे दोनों पति पत्नी उतार कर घर के अंदर रख रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें