कांग्रेस अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का गठन

12 प्रखंडों में प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोनीत प्रकोष्ठ की जिला कमेटी की बैठक में लगी मुहर जिलाध्यक्ष ने कहा, अतिपिछड़ों के बीच पार्टी होगी मजबूत सीतामढ़ी : जिला कांग्रेस कमेटी अतिपिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने गुरुवार को प्रखंड कमेटी का गठन किया है. इसको लेकर 12 प्रखंड अध्यक्षों को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 5:32 AM

12 प्रखंडों में प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोनीत

प्रकोष्ठ की जिला कमेटी की बैठक में लगी मुहर
जिलाध्यक्ष ने कहा, अतिपिछड़ों के बीच पार्टी होगी मजबूत
सीतामढ़ी : जिला कांग्रेस कमेटी अतिपिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने गुरुवार को प्रखंड कमेटी का गठन किया है. इसको लेकर 12 प्रखंड अध्यक्षों को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसको लेकर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अबरार अंसारी उर्फ नन्हें अंसारी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय ललित आश्रम में बैठक हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के अतिपिछड़ा समाज के बीच पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार कर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी एवं जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला के नेतृत्व को शक्ति प्रदान करने के लिए उक्त कवायद की गयी है.
उक्त गठन से अतिपिछड़ा समाज में जोड़ कर पार्टी को सशक्त बनाने में मजबूती मिलेगी. इसमें वाजुल हक को बेलसंड, मीठू सहनी को बैरगनिया, कलीम अख्तर अंसारी को मेजरगंज, मोदनारायण साह को सोनबरसा, सनाउल्लाह अंसारी को परिहार, मिराज अंसारी को सुरसंड, मो कसल होदा को चोरौत, नागेंद्र सहनी को बोखड़ा, रामजस साह को नानपुर, दीनबंधु राउत को बाजपट्टी, रंजीत साह को रून्नीसैदपुर का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. बैठक में मुख्य अतिथि कांग्रेस उपाध्यक्ष सीताराम झा, प्रवक्ता शिवशंकर शर्मा, लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंजारूल हक तौहीद, महामंत्री वीरेंद्र कुशवाहा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version