सीतामढ़ी : बिहारमें सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड के अररिया में आटो चालक सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के मेहसौल गोट के वार्ड 11 निवासी 40 वर्षीय मो शेख मुफीज की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है. नाराज लोगों ने शुक्रवार को सीतामढ़ी शहर के मेहसौल में सड़क जाम कर बवाल काटा. इस दौरान हत्यारों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मेहसौल आजाद चौक के सीतामढ़ी-सुरसंड व सीतामढ़ी-पुपरी पथ को घंटों जाम रखा. मेहसौल ओपी प्रभारी मो औरंगजेब के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए.
बताते चलें कि सीतामढ़ी-सोनबरसा हाइवे के कन्हौली थाना के अररिया के पास बदमाशों ने गुरुवार की देर शेख मुफीज की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्यारों ने उसके आंख के अलावा उसके आंतरिक अंगों पर प्रहार किया है. इसके बाद शव को अररिया-फरचहिया के बीच हाइवे के किनारे फेंक दिया. शुक्रवार की अहले सुबह सड़क के किनारे पड़े शव व आटो नंबर को देख सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही सोनबरसा थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी व कन्हौली थानाध्यक्ष मनोज कुमार सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच की. वहीं मृतक के जेब से मिले कागजात के आधार पर शव की पहचान करते हुए परिजनों को सूचना दी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बड़े भाई मो जफीर ने शव की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही गांव पहुंचा, कोहराम मच गया. नाराज परिजन व ग्रामीणों ने मेहसौल आजाद चौक के पास सड़क जाम कर जम कर बवाल काटा. मृतक के भाई मो जफीर के अनुसार मो शेख मुफीज आटो चलाता था. वह गुरुवार की रात सीतामढ़ी बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर सोनबरसा के लिए निकला था. लेकिन वह घर नहीं लौटा. इसी बीच शुक्रवार की सुबह उसे भाई की हत्या की सूचना मिली. मो शेख मुफीज की हत्या के बाद परिजनों पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है.
मृतक के पिता मो जुबैद की मौत हो चुकी है. मुफीज की पत्नी के अलावा चार छोटे-छोटे बच्चे है. जिनकी परवरिश बड़ा सवाल बन गया है. इधर, आटो चालक की हत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है. कन्हौली पुलिस मामले का खुलासा करने में लग गई है. हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व की दुश्मनी को हत्या का वजह बताया जा रहा है.