profilePicture

ट्रक की ठोकर से नजारत में तैनात अनुसेवी की मौत

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर से सटे मेहसौल-डुमरा पथ अमघट्टा में शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मेहसौल पश्चिमी पंचायत के बसवरिया वार्ड 12 निवासी नागेंद्र राय उर्फ चुन्नू राय के पुत्र श्रवध कुमार उर्फ गोलू कुमार 28 वर्ष के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2016 4:37 AM

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर से सटे मेहसौल-डुमरा पथ अमघट्टा में शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मेहसौल पश्चिमी पंचायत के बसवरिया वार्ड 12 निवासी नागेंद्र राय उर्फ चुन्नू राय के पुत्र श्रवध कुमार उर्फ गोलू कुमार 28 वर्ष के रूप में की गई है.

इधर, घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहे ट्रक को हेलेंस स्कूल के पास स्थानीय लोगों ने घेर लिया, वहीं चालक मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर निवासी बालेंद्र साह को पकड़ जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना व मेहसौल ओपी पुलिस ने ट्रक नंबर बीआर 06 जी 4770 तथा मृतक की बाइक हीरो होंडा ग्लैमर नंबर बीआर 30 एम 4945 को जब्त करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया गया है कि श्रवण कुमार समाहरणालय स्थित जिला नजारत में अनुसेवी के पद पर तैनात था.
पिता की मौत के बाद दो माह पूर्व ही अनुकंपा के आधार पर उसे नौकरी मिली थी. वह आम दिनों की तरह बाइक पर सवार होकर आफिस से अपने घर बसवरिया लौट रहा था. इस दौरान अमघट्टा के पास डुमरा की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे ठोकर मार दी.
जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मची रहीं. वहीं मेहसौल-डुमरा पथ में घंटों आवागमन ठप रहा.
घटना मेहसौल-डुमरा पथ के अमघट्टा के पास की
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक में ठोकर
मौके पर ही हुई अनुसेवी श्रवण कुमार उर्फ गोलू की मौत
वारदात के बाद भाग रहा चालक ट्रक समेत धराया

Next Article

Exit mobile version