व्यवसायी के घर डाका अपराध. नकदी, जेवरात समेत 1.86 लाख की संपत्ति ले गये

नानपुर थाने के कोइली गांव की घटना हथियार से लैस थे सभी अपराधी बंधक बना कर डकैतों ने दो घंटे तक की लूटपाट, थानाध्यक्ष ने पहुंच कर की छानबीन, प्राथमिकी सीतामढ़ी/नानपुर : नानपुर थाना क्षेत्र के कोइली गांव के सिरकपुर टोला में शनिवार की देर रात सशस्त्र डकैतों ने किराना व्यवसायी चंदेश्वर चौधरी के घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 5:54 AM

नानपुर थाने के कोइली गांव की घटना हथियार से लैस थे सभी अपराधी

बंधक बना कर डकैतों ने दो घंटे तक की लूटपाट, थानाध्यक्ष ने पहुंच कर की छानबीन, प्राथमिकी
सीतामढ़ी/नानपुर : नानपुर थाना क्षेत्र के कोइली गांव के सिरकपुर टोला में शनिवार की देर रात सशस्त्र डकैतों ने किराना व्यवसायी चंदेश्वर चौधरी के घर धावा बोल कर नकद, जेवरात व मोबाइल समेत करीब 1.86 लाख की संपत्ति लूट ली. विरोध करने पर अपराधियों ने गृहस्वामी को बंधक बना कर पिटाई की. करीब दो घंटा तक लूटपाट करने के बाद सभी डकैत हथियार लहराते निकल गये. रविवार की सुबह घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष ललन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. घर के कमरे में सामान बिखड़ा पड़ा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को चार अपराधियों द्वारा कारित करने की बात कही जा रही है. सभी संभावित बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी भी शुरू की गयी है.
जानकारी के अनुसार, किराना व्यवसायी श्री चौधरी रात करीब डेढ़ बजे खाना खाकर पत्नी के साथ सोये थे. इसी बीच चार की संख्या में बंदूक, पिस्तौल, डंडा, रॉड व लाठी से लैस डकैत छत के सहारे घर के आंगन में प्रवेश किया. सो रहे दंपती को कब्जे में लेकर दूसरे कमरे में प्रवेश किया. आलमीरा व बक्सा का चाबी लेकर लूटपाट शुरू किया. आलमीरा से नगद 83 हजार रुपये के अलावा दो भर सोना, 20 भर चांदी के जेवर, दो मोबाइल समेत अन्य सामान लूट कर सभी डकैत आराम से निकल भागे. दहशतजदा व्यवसायी भय से बाहर नहीं निकला, जिससे गांव-टोला के लोगों को भी इसकी भनक नहीं लगी. सुबह सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. डकैती की उक्त घटना से ग्रामीणों में खौफ पैदा हो गया है. इधर पीड़ित श्री चौधरी के आवेदन पर थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version