नौ सूत्री मांगों को लेकर भाजपा का धरना

विरोध . राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ भाजपा का धरना प्रखंड कार्यालयों पर भाजपाइयों ने कार्यकर्ताओं को किया संबोिधत बथनाहा : धान अधिप्राप्ति में हो रही विलंब, किसानों के एक लाख तक के केसीसी ऋण माफ करने, रबी फसलों के बीमा सुनिश्चित कराने, सस्ते दर पर खाज-बीज उपलब्ध कराने व गन्ने का समर्थन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 5:18 AM

विरोध . राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ भाजपा का धरना

प्रखंड कार्यालयों पर भाजपाइयों ने कार्यकर्ताओं को किया संबोिधत
बथनाहा : धान अधिप्राप्ति में हो रही विलंब, किसानों के एक लाख तक के केसीसी ऋण माफ करने, रबी फसलों के बीमा सुनिश्चित कराने, सस्ते दर पर खाज-बीज उपलब्ध कराने व गन्ने का समर्थन मूल्य छह सौ रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित करने समेत अन्य मांगों के समर्थन में मंडल भाजपा की ओर से मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया गया.
स्थानीय विधायक दिनकर राम के नेतृत्व में आयोजित धरना कार्यक्रम को विधायक श्री राम के अलावा जिला उपाध्यक्ष माधवेंद्र सिंह कुशवाहा, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुधीर झा, पवन झा, मंडल अध्यक्ष श्रीकांत सिंह बबलू, प्रखंड महामंत्री चंद्रशेखर झा, उमेश कुमार, विनोद साह व राम नरेश राम समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया. वक्ताओं ने राज्य सरकार की गलत नीतियों की जमकर आलोचना की. मौके पर दर्जनों महिला व पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे. अंत में राज्यपाल के नाम लिखे मांग-पत्र बीडीओ विनय कुमार को सौंपा गया.
रून्नीसैदपुर : किसानों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित नौ सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया. शशिरंजन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन गाढ़ा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार ने किया.
धरना कार्यक्रम की समाप्ति के पूर्व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया. प्रमुख मांगों में धान अधिप्राप्ति शीघ्र शुरू कराने, सस्ते दर पर खाद बीज उपलब्ध कराये जाने, किसानों के एक लाख रुपये तक के केसीसी ऋण माफ करने,
रबी फसलों का बीमा सुनिश्चित कराये, प्रदूषित काला पानी के जलजमाव से पीड़ित किसानों को मुआवजा देने, गन्ने का समर्थन मूल्य छह सौ रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किये जाने व खरीफ फसल के क्षति का फसल बीमा का लाभ मुहैया कराने की मांग शामिल है. धरनार्थियों को कोआही मंडल अध्यक्ष कामेश्वर राय, पार्टी नेता अमरेश कुमार, अरविंद कुमार गुप्ता, उमाशंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, विकास शर्मा, शशिनाथ सिंह, शंभू कुमार सिंह, राजेंद्र साह,कामेश्वर मिश्र, चंदन यादव, अवोध कुमार, उमारमण सिंह, जीवछ साह, लोजपा नेता शंकर पासवान व रालोसपा नेता दिलीप कुमार सिंह समेत अन्य ने संबोधित किया.
बोखड़ा : प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को मंडल भाजपा अध्यक्ष अवधेश कुमार की अध्यक्षता में राज्य सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ सैकड़ों कार्यकर्ता ने धरना दिया. कार्यक्रम को जिला मंत्री रीता कुमारी, पवन कुमार, अशोक चौधरी, भवनाथ मिश्र व चंद्रहास प्रसाद समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया. बाद में राज्यपाल के नाम लिखे मांग-पत्र बीडीओ महेश्वर पंडित को सौंपा गया. मौके पर रामायण कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार ठाकुर, राघो कुमार, पवन सिंह व दिनेश साह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डीपीओ के निर्देश पर जांच को पहुंची सीडीपीओ : बाजपट्टी. जिला पार्षद लालबाबू चौधरी के आवेदन पर प्रखंड के बर्री फुलवरिया पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 15 की जांच 17 दिसंबर को सीडीपीओ रीमा कुमारी द्वारा की गयी थी. इस दौरान देखा गया कि सेविका व सहायिका परिधान में नहीं थी. सात बच्चे उपस्थित थे. बताया गया कि पोषाहार बना कर घर पर रखा गया है. इसी प्रकार पोषाहार वितरण समेत अन्य योजनाओं के लाभ में भारी अनियमितता बरते जाने का परदाफाश हुआ.
मौजूद लोगों की शिकायत सुन सीडीपीओ आश्चर्य चकित रह गयी. वहीं जिला पार्षद श्री चौधरी ने कहा कि डीपीओ से शिकायत के बाद सीडीपीओ जांच करने आयी है. अब तक इनके पास कई बार शिकायत की गयी, पर कोई कार्रवाई नहीं हुआ.
प्रखंड कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे स्थानीय विधायक दिनकर राम व अन्य एवं रून्नीसैदपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे मंडल भाजपा कार्यकर्ता.

Next Article

Exit mobile version