शेरा के दो गुर्गे गिरफ्तार

कार्रवाई. रंगदारी की रकम वसूलने आये थे, पुलिस के जाल में फंसे सीतामढ़ी : केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर में बंद शातिर सर्वेश दास शेरा के दो गुर्गों सोमवार की रात नगर थाना पुलिस द्वारा बिछाये गये जाल में फंस गए. शहर के किरण चौक के पास रंगदारी की रकम वसूलने आये दोनों गुर्गों को नगर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 5:19 AM

कार्रवाई. रंगदारी की रकम वसूलने आये थे, पुलिस के जाल में फंसे

सीतामढ़ी : केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर में बंद शातिर सर्वेश दास शेरा के दो गुर्गों सोमवार की रात नगर थाना पुलिस द्वारा बिछाये गये जाल में फंस गए. शहर के किरण चौक के पास रंगदारी की रकम वसूलने आये दोनों गुर्गों को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार बदमाशों में मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना के नरमा निवासी शातिर अशांत उर्फ प्रेम उर्फ मनीष राम व राहुल कुमार राम शामिल है. पुलिस ने दोनों के पास से रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल व सिम के अलावा चार मोबाइल, कई सिम व कई एटीएम कार्ड बरामद किया है. पूछताछ में दोनों बदमाशों ने सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना, मेहसौल ओपी, नगर थाना व मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र में रंगदारी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
साथ ही बताया है कि रंगदारी की उक्त घटनाओं को उसने केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर में बंद शातिर सर्वेश दास उर्फ शेरा के निर्देश पर उसने रंगदारी की घटनाओं को अंजाम दिया. इसकी जानकारी मंगलवार की शाम आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी हरि प्रसाथ एस ने दी है. हालांकि पांच दिन पूर्व शातिर सर्वेश दास उर्फ शेरा को भागलपुर विशेष कारा स्थानांतरित कर िदया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों पर सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर जिले के कई थानों में मामले दर्ज है. पुलिस फिलहाल दोनों का क्राइम इतिहास खंगाल रहीं है. बताते चले की 17 अगस्त 2016 को नगर थाना के मधुबन निवासी सह शहर के किरण चौक स्थित दवा व्यवसायी विकेश कुमार को मोबाइल पर काल कर बतौर रंगदारी बीस लाख रुपये मांगी गई थी.
रंगदारी की रकम अदा नहीं करने पर व्यवसायी को जान से मारने की धमकी दी गयी थी. दहशतजदा दवा व्यवसायी ने 18 अगस्त को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें मोबाइल नंबर 9889870196 के धारक को आरोपित किया था. नगर थाना पुलिस ने प्राथमिकी कांड संख्या 535/2016 दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इधर, पुलिसिया जांच जारी थी, जबकि दवा व्यवसायी को काल कर बदमाश लगातार रंगदारी की रकम देने का दबाव बना रहे थे.
दवा व्यवसायी की सूचना के बाद नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने दवा व्यवसायी के साथ मिल कर जाल बिछाया. वहीं रंगदारी की रकम लेने के लिए बदमाश को सीतामढ़ी बुलाया. तय समय पर सोमवार की शाम दोनों बदमाश रंगदारी की रकम लेने किरण चौक पहुंचे. जहां सादे लिवास में मौजूद नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व में अवर निरीक्षक सुमन मिश्रा, पैंथर मोबाइल के सत्येंद्र कुमार दास, रंजीत कुमार सिंह, महेश कुमार व विनय कुमार की टीम ने दोनों बदमाश को दबोच लिया.
गिरफ्तार बदमाशों ने किया शेरा के निर्देश पर रंगदारी मांगने का खुलासा
नगर थाना पुलिस की टीम ने शहर के किरण चौक के पास से दोनों को दबोचा
17 अगस्त को किरण चौक के दवा व्यवसायी विकेश कुमार से मोबाइल पर मांगी गयी थी 20 लाख की रंगदारी
रंगदारी की रकम अदा नहीं करने पर दवा व्यवसायी को दी गयी थी हत्या की धमकी

Next Article

Exit mobile version