बोखड़ा में एक साथ खसरा के पांच रोगी मिलने से हड़कंप
सीतामढ़ी : बोखड़ा प्रखंड के बोखड़ा टोल में एक साथ खसरा के पांच रोगी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. गांव के रास कुमार यादव के पुत्र कन्हैया कुमार 7 वर्ष, कैलाश यादव की पुत्री अंशु कुमारी, विनोद राय की पुत्री अर्चना कुमारी 8 वर्ष, जामुन राय की पुत्री अनिसा कुमारी […]
सीतामढ़ी : बोखड़ा प्रखंड के बोखड़ा टोल में एक साथ खसरा के पांच रोगी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. गांव के रास कुमार यादव के पुत्र कन्हैया कुमार 7 वर्ष, कैलाश यादव की पुत्री अंशु कुमारी, विनोद राय की पुत्री अर्चना कुमारी 8 वर्ष, जामुन राय की पुत्री अनिसा कुमारी 13 वर्ष, मनीषा कुमारी 8 वर्ष, कृष्ण कुमार के चार वर्षीय पुत्र व उमेश साह की पुत्री गुड़िया कुमारी 17 वर्ष खसरा से आक्रांत है. खसरा रोग का गांव में लगातार प्रसार बढ़ रहा है.
लिहाजा लोग दहशत में है. हालांकि अब तक किसी की मौत खसरा से नहीं हुई है. बोखड़ा पीएचसी प्रभारी ने एसीएमओ व डीआइओ को पत्र भेज कर मेडिकल टीम भेजने व खसरा रोग के प्रसार पर रोक लगाने की दिशा में पहल की मांग की है. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को भेजे गये पत्र में बताया है कि गांव में टीकाकरण की स्थिति संतोषप्रद है, बावजूद इसके खसरा का प्रसार बढ़ रहा है.