बांटी क्रिसमस की खुशियां

डुमरा रोड स्थित सेक्रेड हर्ट स्कूल में हुआ क्रिसमस पर कार्यक्रम डुमरा : शांति व सदभाव का प्रतीक क्रिसमस में अब गिनती के दिन रह गये है, लेकिन इलाके में इसका जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. खासकर मिशनरीज स्कूलों में क्रिसमस को लेकर जश्न का माहौल है. रोजाना स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन कर क्रिसमस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 4:42 AM

डुमरा रोड स्थित सेक्रेड हर्ट स्कूल में हुआ क्रिसमस पर कार्यक्रम

डुमरा : शांति व सदभाव का प्रतीक क्रिसमस में अब गिनती के दिन रह गये है, लेकिन इलाके में इसका जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. खासकर मिशनरीज स्कूलों में क्रिसमस को लेकर जश्न का माहौल है. रोजाना स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन कर क्रिसमस की खुशियां बांटी जा रहीं है.
इस क्रम में डुमरा रोड तलखापुर स्थित सेक्रेड हर्ट स्कूल में बुधवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूल निदेशक क्रिस्टोफर राज व प्राचार्य मैरिअन राज ने संयुक्त रूप से केक काटकर इसका आगाज किया. कार्यक्रम को लेकर पूरे स्कूल को क्रिसमस ट्री, बैलून व कृत्रिम प्रकाश से सजाया गया था. इस अवसर पर स्कूल पहुंचे शांता क्लाॅज को जिंगल बेल सांग के जरिये स्वागत किया. वहीं शांता क्लाॅज ने भी बच्चों के बीच टाॅफी व उपहार आदि का वितरण कर उनकी खुशियां बढ़ा दी.
इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्कूल निदेशक ने बच्चों को क्रिसमस पर्व की जानकारी दी. वहीं बताया कि प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव का यह पर्व संपूर्ण मानव जाति को त्याग का संदेश देता है.
यह पर्व शांति व भाईचारे का संदेश लेकर आता है. आयोजित कार्यक्रम में आदर्श, शुभ लक्ष्मी, शाने इलाही, शफाहत नाज, अंजहत, दिव्यांशु, आराध्या, फलक फातिमा, आफजा, भावना, सृष्टि व अनुराग ने भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरी. जबकि नौशाद, हामिद, पीयूष व शिल्पी भारती को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए स्कूल निदेशक ने सम्मानित किया. मौके पर सरल, प्रज्ञा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version