13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगवार में हुई थी शातिर बड़का मियां की हत्या

बैरगनिया : बैरगनिया-जमुआ पथ में मधुछपरा गांव के पास मिले शव की पहचान अंतर जिला डकैती गिरोह के सरगना शातिर अजीजुर्रहमान उर्फ बड़का मियां के रूप में की गयी है. बड़का मियां मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के महुआवा का रहने वाला था. सीतामढ़ी, शिवहर व पूर्वी चंपारण जिले के […]

बैरगनिया : बैरगनिया-जमुआ पथ में मधुछपरा गांव के पास मिले शव की पहचान अंतर जिला डकैती गिरोह के सरगना शातिर अजीजुर्रहमान उर्फ बड़का मियां के रूप में की गयी है.

बड़का मियां मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के महुआवा का रहने वाला था. सीतामढ़ी, शिवहर व पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ डकैती के दर्जन भर मामले दर्ज है. डेढ़ साल पूर्व ही डकैती के मामले में शिवहर जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद बड़का मियां अपने गिरोह के साथ डकैती की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस-प्रशासन की निंद हराम कर चुका था.
हालांकि बुधवार को पिता शेख सरफुद्दीन द्वारा शव की पहचान अजीजुर्रहमान उर्फ बड़का मियां के रूप में किये जाने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है. बैरगनिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने पहचान के बाद शव को उसके पिता शेख सरफुद्दीन को सौंप दिया है.
बताते चले की 18 दिसंबर को बैरगनिया-जमुआ पथ में मधुछपरा गांव के पास अजीजुर्रहमान उर्फ बड़का मियां का शव मिला था.
पुलिस ने शव की पहचान कराने का काफी प्रयास किया था, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. लिहाजा पुलिस ने अज्ञात शव मान कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसी बीच बुधवार को पहुंचे मृतक के पिता ने शव की पहचान की. थानाध्यक्ष राजीव तिवारी के अनुसार बड़का मियां की हत्या गैंगवार में हुई है. वह 18 दिसंबर को मधुछपरा गांव में डकैती के वारदात को अंजाम देने आया था. जहां गैंगवार में अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि बड़का मियां के हत्यारों का पता लगाने के लिए पुलिस छापेमारी कर रहीं है.
बड़का मियां पर जिले के बैरगनिया थाने में डकैती के दो मामले दर्ज है. इसके अलावा जिले के अन्य थानों में भी मामला दर्ज है. वहीं शिवहर जिले के शिवहर थाने, पूर्वी चंपारण जिले के ढ़ाका व फेनहारा थाना में दो-दो समेत डकैती के कुल छह मामले दर्ज है.
शिवहर थाने के जहांगीरपुर में हुई भीषण डकैती के मामले में शिवहर के तत्कालीन एसपी ने पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना के महुआवा स्थित घर पर छापेमारी पर बड़का मियां को गिरफ्तार कर शिवहर जेल भेजा था. जहां से वह डेढ़ साल पूर्व जमानत पर निकला था. इसके बाद से उसने फिर डकैती की राह पकड़ी थी.
18 दिसंबर को बैरगनिया-जमुआ पथ में मधुछपरा गांव के पास मिले शव की हुई पहचान
पिता ने शव की पहचान अजीजुर्रहमान उर्फ बड़का मियां के रूप में की
ढाका थाना के महुआवा का रहनेवाला था शातिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें