परिहार व बाजपट्टी पीएचसी प्रभारी से मांगा जवाब

मामला संस्थागत प्रसव की उपलब्धि कम रहने का सीतामढ़ी : संस्थागत प्रसव की उपलब्धि कम रहने के कारण बाजपट्टी व परिहार पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्पष्टीकरण जारी कर जवाब मांगा गया है. यह आदेश सोमवार को जिला मुख्यालय डुमरा के होटल जानकी विहार में आयोजित राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक में सीएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 3:41 AM

मामला संस्थागत प्रसव की उपलब्धि कम रहने का

सीतामढ़ी : संस्थागत प्रसव की उपलब्धि कम रहने के कारण बाजपट्टी व परिहार पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्पष्टीकरण जारी कर जवाब मांगा गया है. यह आदेश सोमवार को जिला मुख्यालय डुमरा के होटल जानकी विहार में आयोजित राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक में सीएस डाॅ बिंदेश्वर शर्मा ने दिया.
सीएस ने दोनों पीएचसी में संस्थागत प्रसव की उपलब्धि कम रहने को लेकर नाराजगी जतायी. सीएस श्री शर्मा ने जिले के तमाम पीएचसी प्रभारियों को प्रसव कक्ष को व्यवस्थित व आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित करने का आदेश दिया. सीएस ने स्पष्ट तौर पर सभी पीएचसी प्रभारियों को अस्पताल में प्रसव के लिए आयी महिलाओं को सरकार द्वारा उपलब्ध सेवाओं का लेने का आदेश दिया. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.
बैठक में सभी पीएचसी को 15 दिनों के भीतर अकार्यरत आशा को चयनमुक्त करते हुए नियमानुसार 31 जनवरी 2017 तक आशा के रिक्त पदों पर बहाली का आदेश दिया. बैठक में नियमित टीकाकरण अभियान की उपलब्धि को शत प्रतिशत करने का आदेश दिया. इसके अलावा10 से 19 साल के किशोर व युवकों को पीयर एजुकेटर के रूप में बहाल करने का निर्णय लिया गया. चयनित पीयर एजुकेटर को युवा अवस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन के बारे में जानकारी दी जायेगी. इसके तहत डुमरा में 424, रीगा में 396, नानपुर में 160, रुन्नीसैदपुर 244, बाजपट्टी में 244, बेलसंड में 216, परसौनी में 286 व पुपरी 332 पीयर एजुकेटर की बहाली की जायेगी. मौके पर सीएस डाॅ बिंदेश्वर शर्मा के अलावा एसीएमओ डाॅ त्रिवेणी प्रसाद सिंह, डीआइओ डाॅ केडी पूर्वे, डीपीएम प्रशांत कुमार, जिला लेखा प्रबंधक विनोद कुमार, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी प्रभात कुमार व राज्य स्तर की मीनू मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version