रीगा में पूर्व मुखिया को मारी गोली

रीगा (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के रीगा-मेजरगंज पथ पर इमली बाजार के पास सोमवार शाम दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने बुलाकीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया कृष्णदेव साह के पुत्र पवन कुमार साह को गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. लोगों ने जख्मी पूर्व मुखिया को रीगा पीएचसी में भरती कराया, जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 3:43 AM

रीगा (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के रीगा-मेजरगंज पथ पर इमली बाजार के पास सोमवार शाम दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने बुलाकीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया कृष्णदेव साह के पुत्र पवन कुमार साह को गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. लोगों ने जख्मी पूर्व मुखिया को रीगा पीएचसी में भरती कराया, जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रीगा थानाध्यक्ष संजीत कुमार

रीगा में पूर्व
ने परिजनों के साथ पूर्व मुखिया को शहर के निजी नर्सिंग होम में भरती कराया. तत्काल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन इसे रंगदारी से जोड़ कर देखा जा रहा है. घटना को अंजाम देने में जेल में बंद अपराधियों की संलिप्तता की चर्चा है. हालांकि पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है.
दो साल पहले भी हुआ था हमला
पूर्व मुखिया श्री साह पर अपराधियों ने दो साल पहले भी हमला किया था. रीगा थाना के कुसमारी में गोली मार जख्मी करने के बाद अपराधियों ने उनकी बाइक लूट ली थी. लूटी गयी बाइक पुलिस ने बाद में बीरता टोला से बरामद की थी.
रविवार को बेटी के जन्म का दिया था भोज
पूर्व मुखिया की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था. रविवार को उन्होंने लोगों को भोज दिया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. सोमवार को वे बाइक पर सवार होकर रीगा से घर बुलाकीपुर जा रहे थे. इसी बीच इमली बाजार के पास अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. डाॅ वरुण कुमार ने आॅपरेशन कर पवन कुमार साह के बांह से गोली निकाल ली है. हालांकि वे अब भी बेहोश हैं. रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना, पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद व रामनरेश यादव समेत बड़ी संख्या में सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता नर्सिंग होम में पहुंच घटना की जानकारी ली.
इमली बाजार के पास हुई घटना
नर्सिंग होम में पूर्व मुखिया का आॅपरेशन करते चिकित्सक.

Next Article

Exit mobile version