काला धन वापस कब आयेगा पीएम को देना होगा जवाब
कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पर्यवेक्षक मधुरेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष व पुपरी में बैठक में उपस्थित सदस्यों. फोटोÀ प्रभात खबर राहुल के सवालों का जवाब नहीं दे रहे पीएम सीतामढ़ी : नोटबंदी के 50 दिन बाद भी किसान, महिला व व्यवसायी परेशान है. नोटबंदी के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है. […]
कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पर्यवेक्षक मधुरेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष व पुपरी में बैठक में उपस्थित सदस्यों. फोटोÀ प्रभात खबर
राहुल के सवालों का जवाब नहीं दे रहे पीएम
सीतामढ़ी : नोटबंदी के 50 दिन बाद भी किसान, महिला व व्यवसायी परेशान है. नोटबंदी के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है. उनके परिजनों को मुआवजा नहीं मिला.
उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह ने कही. शहर स्थित ललित आश्रम में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर श्री सिंह ने कहा, राहुल गांधी द्वारा पूछे गये पांच सवाल का जवाब पीएम क्यों नहीं दे रहे है. जैसे नोटबंदी से देश को कितना आर्थिक नुकसान हुआ है? कितने लोग 25 लाख से अधिक काला धन जमा किये?
नोटबंदी से पूर्व किसी अर्थशास्त्री से राय क्यों नहीं लिये? कहा, सरकार के पास अब तक 93 प्रतिशत कैश जमा हो चुका है. फिर भी कालेधन वाले का नाम क्यों नहीं बताया जा रहा है? पार्टी जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला ने कहा कि केवल 50 परिवार के लाभ के लिये पीएम ने यह यज्ञ किया है. इसमें किसान, गरीब, छोटे दुकानदार, युवाओं को नुकसान हुआ है. इन नुकसान की क्षतिपूर्ति करने व 24 हजार रुपये निकासी की तय सीमा को समाप्त करने की मांग की. नोटबंदी से आम जन को हो रही परेशानी व क्षति के विरोध में छह जनवरी को जिला मुख्यालय पर धरना व आठ को थाली पीटकर विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम की जानकारी दी. मौके पर उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी के अलावा सीताराम झा, डॉ भूवनेश्वरी मिश्र, मो परवेज आलम, जिला प्रवक्ता शिव शंकरह शर्मा, नीतेश्वर मिश्र, मोवीनूल हक, संजय कुमार, नन्हें असारी, युवा अध्यक्ष अंजारूल हक, मो असमान, ताराकांत झा, रंधीर कुमार चौधरी, अवधेश कुमार छोटन व मणि भूषण कुमार समेत अन्य मौजूद थे.