कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश
डुमरा कोर्ट : सीतामढ़ी जेल व कोर्ट की सुरक्षा बढायी जायेगी. केंद्रीय कारा से बंदियों के फरार होने के बाद पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में सोमवार को एसपी हरि प्रसाथ एस ने सीतामढ़ी कोर्ट का निरीक्षण करने के बाद कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया है. एसपी ने सोमवार को कोर्ट […]
डुमरा कोर्ट : सीतामढ़ी जेल व कोर्ट की सुरक्षा बढायी जायेगी. केंद्रीय कारा से बंदियों के फरार होने के बाद पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में सोमवार को एसपी हरि प्रसाथ एस ने सीतामढ़ी कोर्ट का निरीक्षण करने के बाद कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया है.
एसपी ने सोमवार को कोर्ट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान कोर्ट परिसर के दोनों गेट व गेट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
वहीं कोर्ट परिसर स्थित हाजत में खुद प्रवेश कर कोर्ट हाजत का निरीक्षण किया. वहीं तैनात सुरक्षा कर्मियों से कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी व सुझाव लिया. तकरीबन आधे घंटे तक निरीक्षण के बाद कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश देकर एसपी लौट गये. निरीक्षण के दौरान लोक अभियोजक अरूण कुमार सिंह के अलावा कई पुलिस अधिकारी व जवान एसपी के साथ माैजूद रहे.
एसपी ने निरीक्षण को रूटीन चेकिंग बताया है. हालांकि पुलिस सूत्रों की माने तो जिले में बढ़ रहे अपराध व अपराधियों की बढ़ती सक्रियता तथा हाल के दिनों में केंद्रीय कारा से बंदियों के फरार होने की घटना के मद्देनजर जेल व कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने के लिये एसपी ने निरीक्षण किया है.
एसपी ने किया सीतामढ़ी कोर्ट का निरीक्षण
सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
केंद्रीय कारा से बंदियों के फरार होने की घटना को लेकर बढ़ेगी चौकसी