गरीबों के हक को रहेंगे संघर्षरत

सीतामढ़ी : हिंदुस्तानी अवाम पार्टी(सेकुलर) छात्र विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकारी अध्यक्ष चेतन आनंद ने मंगलवार को सदर अस्पताल एवं श्रद्धानंद अनाथालय में जरूरतमंदों के बीच कंबल, गरम वस्त्र व फल का वितरण किया. वह सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र एवं पोषण पुनर्वास केंद्र पहुंचे, जहां एक-एक कर मरीजों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 4:48 AM

सीतामढ़ी : हिंदुस्तानी अवाम पार्टी(सेकुलर) छात्र विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकारी अध्यक्ष चेतन आनंद ने मंगलवार को सदर अस्पताल एवं श्रद्धानंद अनाथालय में जरूरतमंदों के बीच कंबल, गरम वस्त्र व फल का वितरण किया. वह सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र एवं पोषण पुनर्वास केंद्र पहुंचे, जहां एक-एक कर मरीजों को कंबल व गरम वस्त्र प्रदान किया. वहीं श्रद्धानंद अनाथालय में बच्चों से मिलें और गरम वस्त्र व फल दिये.

उन्होंने अनाथालय के बारे में प्रबंधक से जानकारी प्राप्त किया और कहा कि गरीब-गुरबे व अनाथ बच्चों को समाज की हमेशा जरूरत है. वह गरीबों के हक को हमेशा संघर्षरत रहेंगे. हर पार्टी के नेताओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में गरीब-गुरबा तथा असहाय लोगों के बीच कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण करना चाहिए. चेतन ने कहा उनके पिता पूर्व सांसद आनंद मोहन सामाजिक न्याय के पक्षधर रहे हैं. वह हमेशा कमजोर एवं गरीब लोगों की लड़ाई लड़ते रहे हैं. मौके पर मुकेश भूषण सिंह, विंध्वासिनी कुंवर, कुमार राजीव सिंह, मो आले अहमद खान, महंथ संजय दास, वीरेंद्र पांडेय, जयचंद्र सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version