14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरस्वती पूजा पर प्रशासन की पैनी नजर

डीएम राजीव रौशन ने दिया विशेष सतर्कता व निगरानी का आदेश डीएम ने सभी एसडीओ, एसडीपीओ व नोडल पदाधिकारी को भेजा पत्र, संवेदनशील इलाकों पर नजर रखने का आदेश डुमरा : हाल के वर्षों में सरस्वती पूजा के दौरान उत्पन्न विवाद व इसके चलते टूटते सामाजिक सद्भाव की बुनियाद के मद्देनजर इस बार जिला प्रशासन […]

डीएम राजीव रौशन ने दिया विशेष सतर्कता व निगरानी का आदेश

डीएम ने सभी एसडीओ, एसडीपीओ व नोडल पदाधिकारी को भेजा पत्र, संवेदनशील इलाकों पर नजर रखने का आदेश
डुमरा : हाल के वर्षों में सरस्वती पूजा के दौरान उत्पन्न विवाद व इसके चलते टूटते सामाजिक सद्भाव की बुनियाद के मद्देनजर इस बार जिला प्रशासन की पूजा के दौरान पैनी नजर रहेगी. न केवल पूजा समितियों पर नजर रखी जायेगी, बल्कि विसर्जन जुलूस की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. इस बाबत डीएम राजीव रौशन ने जिले के सभी एसडीओ, एसडीपीओ व नोडल पदाधिकारी को पत्र भेज कर सरस्वती पूजा के दौरान विशेष सतर्कता व निगरानी का आदेश दिया है.
डीएम ने उक्त अधिकारियों को पूजा समितियों के साथ शांति समिति की बैठक करने, प्रतिमा विसर्जन का रुट निर्धारित करने, लाउडस्पीकर का उपयोग करने वाले पूजा समितियों के लिये लाइसेंस की अनिवार्यता करने व विसर्जन जुलूस का वीडियोग्राफी कराने का आदेश दिया है. जबकि विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापकों से भी पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बहाल रखने का निर्देश देने का आदेश दिया गया है. स्कूलों में अगर पूजा के दौरान गड़बड़ी होगी तो इसकी जिम्मेदारी स्कूल के प्रधानाध्यापक की होगी. पूजा के दौरान गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवायी की जायेगी. डीएम ने उक्त अधिकारियों को पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बहाल रखने व जगह-जगह दंडाधिकारी व सशस्त्र बल की तैनाती सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.
संवेदनशील इलाके चिन्हित : सरस्वती पूजा के दौरान गड़बड़ी को लेकर जिला प्रशासन ने छह थानों के 66 संवेदनशील गांवों को चिन्हित किया है. डीएम ने एसडीओ, एसडीपीओ व नोडल पदाधिकारियों को चिन्हित संवेदनशील गांवों पर विशेष नजर रखने के साथ सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. वहीं इन क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों से निबटने के लिये सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. डीएम ने पत्र में पुपरी, नानपुर, परिहार, बाजपट्टी, बेला व परिहार थाना क्षेत्र के 66 गांवों को संवेदनशील बताया है. जहां विशेष नजर रखने का आदेश दिया है. इसके तहत पुपरी थाना क्षेत्र के पुपरी गांव, पुपरी बाजार, नागेश्वर स्थान, गाढ़ा, आवापुर, मौलानगर, बछारपुर, भमहा, हरिहरपुर, चोरौत, बलहा मकसूदन, रसलपुर बाजार, गंगवारा व गंगटी,
नानपुर थाना के नानपुर, शरीफपुर, रायपुर, गौड़ा, गौड़ी, बनौली, कोयली, बहुरार, मुहम्मदपुर, झिटकी, बुधनगरा, बोखड़ा, बाथ, बड़ी सौरिया व धनकौल, बाजपट्टी थाना के बाजपट्टी बाजार, मधुबन बाजार, बाजपट्टी, बखरी, मदारीपुर, मुरौल, रसलपुर, बाजितपुर व बाजितपुर गोट, सुरसंड थाना के सुरसंड बाजार, पूर्वी टोल, दक्षिणी टोल, सुरसंड हाइस्कूल, लीची फुलवरिया, श्रीखंडी भिट्ठा, हनुमाननगर, कोरियाही, रधाउर, कुम्मा व मधेपुर, परिहार थाना के परिहार बाजार, भवानीपुर, सुतिहारा, रमनगरा, जगदर, महादेवपट्टी, बराही व धरहरवा, बेला थाना के बेला, कन्हमा, मुजौलिया, मच्छपकौनी, नरंगा, विशनपुर, सिरसिया बाजार, मनपौर व भिसवा को संवेदनशील घोषित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें