20 को देशव्यापी हड़ताल पर रहेगा रसोइया संघ
अखिल भारतीय मध्याह्न भोजन रसोइया फेडरेशन दिल्ली का है आह्वान सीतामढ़ी : 16 सूत्रीं मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय मध्याह्न भोजन रसोइया फेडरेशन दिल्ली के आह्वान पर 20 जनवरी को पूरे देश के रसोइया हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान तमाम स्कूलों में चूल्हा बंद रहेगा.जबकि रसोइया संघ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगा. साथ […]
अखिल भारतीय मध्याह्न भोजन रसोइया फेडरेशन दिल्ली का है आह्वान
सीतामढ़ी : 16 सूत्रीं मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय मध्याह्न भोजन रसोइया फेडरेशन दिल्ली के आह्वान पर 20 जनवरी को पूरे देश के रसोइया हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान तमाम स्कूलों में चूल्हा बंद रहेगा.जबकि रसोइया संघ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगा. साथ ही स्कूलों के समक्ष धरना देगा.
फेडरेशन के आह्वान पर जिले के रसोइया भी 20 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे. उक्त हड़ताल को सफल बनाने के लिये जिला मध्याह्न भोजन रसोइया संघ की बैठक रविवार को शहर स्थित ओरियंटल मध्य विद्यालय परिसर में जिलाध्यक्ष श्यामनंदन चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जहां देश व्यापी हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में रसोइयों को चतुर्थवर्गी कर्मी घोषित करने, 10 महीने के बदले 12 महीने का वेतन देने, न्यूनतम 1800 रुपये प्रति माह वेतन देने,
जीविका दीदी के रसोइया के निरीक्षण से अलग करने, 54 वें राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन की अनुशंसा के आलोक में रसोइयों का लाभ देने के अलावा स्वास्थ्य, बीमा, आकस्मिक अवकाश, चिकित्सा अवकाश व विशेष अवकाश की सुविधा की मांग की. मौके पर रामकृत राउत, नवल मंडल, उमेश राउत, लक्ष्मी बैठा, जीवछ पाल, नागेश्वर राय, नागेंद्र राय, पार्वती देवी, परमिला देवी आदि उपस्थित थीं.