तार-पोल जलने से बिजली आपूर्ति ठप
शनिवार की रात से है बाधितप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली […]
शनिवार की रात से है बाधित
सीतामढ़ी : नगर के सिनेमा रोड में शनिवार की देर रात भीषण आग से बिजली पोल का तार जल गया, जिससे आसपास के मोहल्लों में बिजली सेवा रात डेढ़ बजे के बाद से पूरी तरह बाधित है. रविवार देर शाम तक बिजली विभाग की ओर से जले तार को बदला नहीं जा सका है. बिजली के अभाव में बैंकर्स कॉलोनी, पासवान टोली, नूतन सिनेमा रोड, गुदरी रोड में पानी के लिए हाहाकार मचा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली के एक पोल का तार आग से जल गया है. गुदरी रोड स्थित कनीय विद्युत अभियंता कार्यालय को इसकी सूचना दी गयी. सूचना के बाद भी कोई कर्मी नोटिस लेने नहीं पहुंचा.
पूछने पर एक कर्मी ने बताया कि विभाग के पास तार मौजूद नहीं है. तार मिलने के बाद हीं लाइन ठीक किया जा सकेगा. उधर प्रभार में चल रहे कनीय विद्युत अभियंता का मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा है. बिजली विभाग के सहायक अभियंता अमर प्रकाश ने बताया कि विभाग के किसी कर्मी ने आग की जानकारी नहीं दी है. वह मामले को देख रहे हैं, हर हाल में तार उपलब्ध करवा कर बिजली आपूर्ति बहाल किया जायेगा.