जविप्र दुकानों पर छापेमारी कार्रवाई. डुमरा प्रखंड के 103 जविप्र दुकानों की हुई जांच
डुमरा : राशन-केरोसिन वितरण में बरती जा रहीं अनियमितता को लेकर डीएम द्वारा गठित अधिकारियों की टीम ने सोमवार को डुमरा प्रखंड के सभी 28 पंचायतों के कुल 103 जन वितरण प्रणाली दुकानों पर एक साथ छापेमारी की. प्रशासनिक टीम के इस छापेमारी से डीलरों में हड़कंप मचा रहा. छापेमारी के दौरान अधिकारियों की टीम […]
डुमरा : राशन-केरोसिन वितरण में बरती जा रहीं अनियमितता को लेकर डीएम द्वारा गठित अधिकारियों की टीम ने सोमवार को डुमरा प्रखंड के सभी 28 पंचायतों के कुल 103 जन वितरण प्रणाली दुकानों पर एक साथ छापेमारी की.
प्रशासनिक टीम के इस छापेमारी से डीलरों में हड़कंप मचा रहा. छापेमारी के दौरान अधिकारियों की टीम ने डीलरों के उठाव व वितरण पंजी की जांच की. वहीं आस पास के लोगों से भी पूछताछ की. इस दौरान कई जविप्र दुकानों में अनियमितता उजागर हुए. लिहाजा कई डीलरों की पंजी भी जब्त की गयी. लेकिन जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने कोई खुलासा नहीं किया है.
बताते चले की डुमरा प्रखंड में डीलरों द्वारा बरती जा रहीं अनियमितता को लेकर लगातार आते शिकायत के बाद एसडीओ सदर संजय कृष्ण ने डीएम को पत्र भेजकर जन वितरण प्रणाली के दुकानों की जांच की आवश्यकता जतायी थी.
इसके आलोक में डीएम ने डीएसओ, एसडीओ, सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी कार्यपालक पदाधिकारी व सभी एमओ समेत 26 अधिकारियों की टीम गठित की. वहीं सभी अधिकारियों को पंचायतवार जन वितरण प्रणाली के दुकानों की जांच का आदेश दिया. इसके आलोक में अधिकारियों ने टीम ने सोमवार को एक साथ सभी 28 पंचायत के 103 डीलरों के दुकानों की मैराथन जांच की. डीएसओ रविकांत सिन्हा ने लगमा पंचायत व एसडीओ सदर संजय कृष्ण ने मधुबन पंचायत के जविप्र दुकानों की जांच की.
इसी तरह बीडीओ संजय सिन्हा ने मिश्रौलिया पंचायत की जांच की. कार्यपालक पदाधिकारी ने मेहसौल पश्चिमी, परसौनी बीडीओ ने आजमगढ़, कार्यपालक पदाधिकारी ने मुरादपुर, बोखड़ा बीडीओ परोहा, नानपुर बीडीओ भूपभैरो, परिहार बीडीओ विशनपुर, रून्नीसैदपुर बीडीओ ने रसलपुर, बैरगनिया बीडीओ ने खैरवा, बेलसंड बीडीओ ने बेरवास, सुरसंड बीडीओ ने बरियारपुर, बाजपट्टी बीडीओ ने भासर मच्छहा उत्तरी, डुमरा सीओ ने मेहसौल गोट, बथनाहा सीओ ने मेहसौल पूर्वी, पुपरी सीओ ने कुम्हरा विशनपुर, बैरगनिया सीओ ने रंजीतपुर पूर्वी व पश्चिमी, बेलसंड सीओ ने मिर्जापुर, परसौनी सीओ ने मेथौरा, रून्नीसैदपुर सीओ ने हरि छपरा, बथनाहा एमओ ने माधोपुर रौशन, परसौनी एमओ ने रामपुर परोड़ी, रीगा एमओ ने पुनौरा पूर्वी व पश्चिमी, सुरसंड एमओ ने चक राजोपट्टी व बेलसंड एमओ ने भासर मच्छहा दक्षिणी पंचायत के डीलरों के दुकानों की जांच की.
बताया गया है कि जांच के बाद अधिकारियों की टीम डीएम को जांच प्रतिवेदन सौंपेगी. गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित डीलरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डीएम की ओर से गठित टीम ने एक साथ की प्रखंड के सभी 28 पंचायतों के डीलरों की दुकानों की जांच
26 अधिकारियों की टीम ने की अलग-अलग जांच
मामला राशन-केरोसिन वितरण में डीलरों द्वारा अनियमितता बरतने का