लूट की बाइक के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार

डाकाकांड का खुलासा . नानपुर पुलिस को ददरी बाजार में छापेेमारी के दौरान मिली सफलत सीतामढ़ी : नानपुर पुलिस ने नानपुर थाना क्षेत्र के ददरी बाजार के पास छापेमारी कर लूट की बाइक व मोबाइल के साथ तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है, वहीं 17 दिसंबर की रात कोयली गांव में हुई डकैती मामले का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 6:46 AM

डाकाकांड का खुलासा . नानपुर पुलिस को ददरी बाजार में छापेेमारी के दौरान मिली सफलत

सीतामढ़ी : नानपुर पुलिस ने नानपुर थाना क्षेत्र के ददरी बाजार के पास छापेमारी कर लूट की बाइक व मोबाइल के साथ तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है, वहीं 17 दिसंबर की रात कोयली गांव में हुई डकैती मामले का उद्भेदन करने में भी सफलता पायी है. गिरफ्तार बदमाशों में नानपुर थाना क्षेत्र के कोयली निवासी इंद्रजीत राय उर्फ यादव उर्फ झीलम व लक्ष्मी दास तथा ददरी टोले मोहनपुर निवासी मो शहनवाज उर्फ समीर शामिल है.
पुलिस ने इन लुटेरों के पास से पैशन प्रो बाइक नंबर बीआर07क्यू-8087 के अलावा डकैती के दौरान लूटी गयी दो मोबाइल भी जब्त किया है. पुलिसिया पूछताछ में तीनों ने 17 दिसंबर की रात नानपुर थाना के कोयली गांव में चंदेश्वर चौधरी के घर हुई डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं डकैती की इस घटना में शामिल दो अन्य बदमाशों के नाम का भी खुलासा किया है. दोनों बदमाश मुजफ्फरपुर जिले के बताये गये है. नानपुर में उक्त दोनों बदमाशों का नौनिहाल बताया गया है.
बदमाशों ने पैशन प्रो बाइक को दरभंगा स्टेशन से चोरी करने की बात स्वीकारी है. इस पूरे मामले की जानकारी सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी हरि प्रसाथ एस ने दी. एसपी ने बताया कि 17 दिसंबर की रात नानपुर थाने के कोयली गांव में चंदेश्वर चौधरी के घर बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान बदमाशों ने श्री चौधरी की मोबाइल भी लूट ली थी.नानपुर पुलिस मामला दर्ज कर उद्भेदन में लगी थी. इसी बीच रविवार की देर शाम नानपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार, अवर निरीक्षक मनोज कुमार, मो अलाउद्दीन व सुकन सहनी ने सशस्त्र बल के साथ ददरी बाजार के पास वाहन तलाशी अभियान के दौरान तीनों बदमाशों को दबोच लिया. अभियान के दौरान पुलिस को देखते ही तीनों भागने लगे. लेकिन पुलिस की टीम ने तीनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. एसपी ने बताया फिलहाल पुलिस तीनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रहीं है.
डकैती में संलिप्तता स्वीकारी
प्रेसवार्ता में शामिल एसपी व अन्य.
दो अन्य बदमाशों की हो रही तलाशी

Next Article

Exit mobile version