कैशलेस समाज की स्थापना की अपील

सीतामढ़ी : नेहरू युवा केंद्र के जिला सलाहकार समिति युवा कार्यक्रम की बैठक डीएम सह अध्यक्ष राजीव रौशन की अध्यक्षता में हुई. जिसमें डीएम ने केंद्र के स्वच्छता, पौधरोपण व स्वावलंबन कार्यक्रमों की सराहना की. वहीं केंद्र सदस्यों से वर्तमान परिदृश्य में कैशलेस समाज की स्थापना के लिये जन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने की अपील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 3:19 AM

सीतामढ़ी : नेहरू युवा केंद्र के जिला सलाहकार समिति युवा कार्यक्रम की बैठक डीएम सह अध्यक्ष राजीव रौशन की अध्यक्षता में हुई. जिसमें डीएम ने केंद्र के स्वच्छता, पौधरोपण व स्वावलंबन कार्यक्रमों की सराहना की. वहीं केंद्र सदस्यों से वर्तमान परिदृश्य में कैशलेस समाज की स्थापना के लिये जन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने की अपील की.डीएम ने युवाओं को कौशल विकास जैसे सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों से जोड़ने व प्रखंड स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की आवश्यकता जतायी. मौके पर जिला युवा समन्वयक परिमल कुमार झा ने बैठक के उद्देश्य व एजेंडे पर प्रकाश डाला.

वीं केंद्र के एक साल के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. बैठक में डीडीसी ए रहमान, एसडीओ सदर संजय कृष्ण, जिला कल्याण पदाधिकारी निवेदिता, क्षेत्रीय प्रचार पदाधिकारी एसके चौधरी, जिला रोजगार पदाधिकारी नूर हसन, रेडक्रास सचिव नीरज गोयनका, सर्वजीत मिश्रा, अमरजीत सिन्हा, सीएस प्रतिनिधि सह डुमरा पीएचसी प्रभारी डा कामेश्वर प्रसाद, मनीष कुमार, आरके सिंह व केएन आलम आदि मौजूद थे.

ओडीएफ पंचायत को निकाली प्रभातफेरी : बाजपट्टी . प्रखंड के मधुबन बसहा पश्चिमी पंचायत के मुखिया सुरेंद्र पासवान के नेतृत्व में बसहा व नरहरपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इससे पूर्व सुबह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया. प्रभातफेरी में आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, इंदिरा आवास सहायक, विकास मित्र आिद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version