डीएम ने प्रतिनिधिमंडल को िदया आश्वासन

डीएम से वार्ता करते विधायक, पूर्व सांसद, मुखिया, अभियान में शामिल स्वच्छता प्रभारी, रून्नीसैदपुर सीओ मृत्युंजय कुमार, मुखिया, सरपंच एवं अन्य. ओडीएफ को डुमरी कला में आमसभा : मेजरगंज : प्रखंड ओडीएफ बनाने के लिए पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि कमर कस चुके हैं. इसी क्रम में मंगलवार को प्रखंड के एक मात्र पंचायत सरकार भवन डुमरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 3:20 AM

डीएम से वार्ता करते विधायक, पूर्व सांसद, मुखिया, अभियान में शामिल स्वच्छता प्रभारी, रून्नीसैदपुर सीओ मृत्युंजय कुमार, मुखिया, सरपंच एवं अन्य.

ओडीएफ को डुमरी कला में आमसभा :
मेजरगंज : प्रखंड ओडीएफ बनाने के लिए पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि कमर कस चुके हैं. इसी क्रम में मंगलवार को प्रखंड के एक मात्र पंचायत सरकार भवन डुमरी कला के परिसर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय विशाल आमसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेश झा ने की. सभा में प्रखंड के सभी विभागों के अधिकारी, सभी पंचायतों के मुखिया, सरपंच, सदस्य, वार्ड पंच और स्थानीय प्रबुद्ध पुरुष व महिलाएं मौजूद थी. बीडीओ सुमन कुमार सिंह ने हर परिस्थिति में सभी पंचायतों को शत-प्रतिशत ओडीएफ घोषित करने पर बल देते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों,
स्थानीय प्रशासन व आम जनता के अथक परिश्रम से हीं निर्मल प्रखंड बनाया जा सकता है. पूर्व प्रमुख राकेश कुमार सिंह ने पूर्ण स्वच्छता के लिए महिलाओं की सहभागिता पर भी बल दिया. कहा कि हर व्यक्ति अपना घर, आवास व समीप की सड़क को साफ रखं तो प्रखंड स्वच्छ हो जायेगा. मौके पर मुखिया क्यामुद्दीन, भरत साह, लालबाबू सिंह, गणेश राय, रामसुंदर राय, मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदेश्वर नारायण सिंह, उप प्रमुख मनोज कुमार, समाजिक कार्यकर्ता लालबाबू सिंह, विनोद सिंह व पिंटू कुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने पंचायत में की गयी स्वच्छता कार्यों की चर्चा करते हुए
आम लोगों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की. बीइओ दानी राय ने शौचालय बनाने की विधि, लागत व मिलने वाले अनुदान की जानकारी दी. सभा में बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका उषा कुमारी व जीविका कर्मी पूजा कुमारी ने महिलाओं को अपने घर व बच्चों की साफ- सफाई के बारे में उत्साहित किया. सीओ अमरनाथ चौधरी, सांख्यिकी अधिकारी विजय कुमार पूर्वे व सरपंच इंद्र प्रताप सिंह ने भी स्वच्छता के संबंध में अपने विचार रखे. मौके पर पंसस अशोक कुमार, नवीन सिंह, हरिकिशोर सिंह, प्रमोद पासवान व सरपंच रजनीश कुमार सैकड़ों मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version