17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध वसूली में जमादार समेत छह निलंबित

सीतामढ़ी : वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करनेवाले नगर थाना क्षेत्र के जमादार संजय शर्मा समेत छह पुलिसकर्मियों को एसपी हरि प्रसाथ एस ने निलंबित कर दिया है. जमादार संजय शर्मा के अलावा होमगार्ड जवान धोधन राय, गौरीशंकर श्रीवास्तव, प्रेमकांत ठाकुर, रामदरश सिंह व चदेश्वर सिंह पर यह कार्रवाई की गयी है. खास […]

सीतामढ़ी : वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करनेवाले नगर थाना क्षेत्र के जमादार संजय शर्मा समेत छह पुलिसकर्मियों को एसपी हरि प्रसाथ एस ने निलंबित कर दिया है. जमादार संजय शर्मा के अलावा होमगार्ड जवान धोधन राय, गौरीशंकर श्रीवास्तव, प्रेमकांत ठाकुर, रामदरश सिंह व चदेश्वर सिंह पर यह कार्रवाई की गयी है.

खास बात यह है कि पुलिस की छवि धूमिल करने के मामले को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए होमगार्ड जवानों को एक साल के लिए कार्य से वंचित करने की कार्रवाई की है. इस दौरान होमगार्ड के इन जवानों को ड्यूटी से वंचित रखा जायेगा. इसके अलावा नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद को भी एसपी ने वाहन चेकिंग करनेवाले पुलिसकर्मियों पर नजर रखने को कहा है. एसपी की इस कार्रवाई से नगर थाना पुलिस की साख पर भी बट्टा लगा है.

क्या है मामला. तीन जनवरी को शहर के रिंग बांध बाइपास रोड पर जमादार संजय शर्मा के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान रीगा थाना के कटहरवा गांव निवासी रणधीर कुमार वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने देखा कि वाहन चेकिंग के क्रम में
अवैध वसूली में
हेलमेट व कागजी त्रुटि के अभाव में चालक धोधन राय वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहे है. अन्य पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद थे. यह दृश्य देखने के बाद रणधीर कुमार ने अवैध वसूली करते पुलिसकर्मी को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. बाद में यह वीडियो वायरल होने के बाद एसपी हरि प्रसाथ एस के संज्ञान में आया. उन्होंने मामले की जांच नगर थाना के इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर को सौंपी. मामला सत्य पाये जाने पर एसपी ने वाहन चेकिंग में शामिल सभी छह पुलिसकर्मियों पर सीधी कार्रवाई की है.
जांच के बाद पुलिसकर्मियों पर एसपी की कार्रवाई
जमादार संजय शर्मा व चालक धोधन राय.
होमगार्ड जवान एक वर्ष तक
रहेंगे कार्य से वंचित
तीन जनवरी को रिंग बांध पर
कर रहे थे अवैध वसूली
रीगा के एक युवक ने अवैध वसूली को किया था कैमरे में कैद
— वीडियो वायरल होने पर जांच के बाद हुई कार्रवाई
रिंग बांध पर जमादार संजय शर्मा की उपस्थिति में वाहन चालकों से अवैध वसूली करने का मामला सत्य पाया गया है. जांच के बाद सभी छह पुलिकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस की छवि धूमिल करनेवाले पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली को देखते हुए एक साल तक कार्य से वंचित रखने की कार्रवाई की गयी है. नगर थानाध्यक्ष को भी वाहन चेकिंग पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया गया है.
हरि प्रसाथ एस, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें