बगघी धाम यज्ञ में जुटे सैकड़ों श्रद्धालु संत शुकदेव जी की सभा में मौजूद ग्रामीण.

बोखड़ा : प्रखंड के बागरबन गांव में शनिवार को बगही धाम के संस्थापक व तपस्वी नारायण दास जी के शिष्य शुकदेव दास जी महाराज अपने शिष्यों के साथ पहुंचे. उनको देखने व सुनने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. बाद में ग्रामीणों की सभा में संत श्री शुकदेव जी ने बगठी धाम पर 17 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 12:35 AM

बोखड़ा : प्रखंड के बागरबन गांव में शनिवार को बगही धाम के संस्थापक व तपस्वी नारायण दास जी के शिष्य शुकदेव दास जी महाराज अपने शिष्यों के साथ पहुंचे. उनको देखने व सुनने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गयी.

बाद में ग्रामीणों की सभा में संत श्री शुकदेव जी ने बगठी धाम पर 17 फरवरी से आयोजित होने वाले दस दिवसीय महायज्ञ की विस्तृत जानकारी दी. कहा, 1008 कीर्तन कुंजों में श्रीराम नाम का जाप होगा, जिसमें सभी लोगों द्वारा तन-मन व धन से सहयोग करने की जरूरत है. बताया बाबा तपस्वी नारायण जी महाराज के स्मृति में आयोजित इस महायज्ञ में सीएम से लेकर केंद्रीय मंत्री व देश विदेश के आम से खास तक शामिल होंगे. देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों से हजारों साधु-संत व प्रवचनकर्ता भी आयेंगे. उनके रहने समेत अन्य व्यवस्था के लिए जिले के आम लोगों की सहायता की जरूरत है.
मौके पर राम प्रमोद सहनी, कृष्ण कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मेघनाथ यादव, सुजीत कुमार, दिनेश कुमार व अशोक चौधरी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version