युवा सप्ताह दिवस आयोजित

तरियानी : नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में युवा कल्याण समिति के सहयोग से युवा दिवस सप्ताह के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मीपुर पचड़ा गांव में की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष साहेब कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता श्री भोला सिंह, राष्ट्रीय युवा कोर दीपक कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जलित करके किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 12:36 AM

तरियानी : नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में युवा कल्याण समिति के सहयोग से युवा दिवस सप्ताह के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मीपुर पचड़ा गांव में की गयी.

कार्यक्रम का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष साहेब कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता श्री भोला सिंह, राष्ट्रीय युवा कोर दीपक कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जलित करके किया. श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि समिति समाज में समरसता के लिए कार्य कर रही है जिसमें आम लोगों की सहयोग की जरुरत है. साहेब कुमार ने कहा कि क्लब को सुचारु रूप से चलाने के लिए युवाओं को संगठित होकर कार्य करना होगा.दीपक कुमार ने मंच संचालन करते हुए स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर प्रकाश डाला तथा युवाओं को उनसे सीख लेने को कहा.
वहीं, 21 जनवरी को बिहार सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम मानव शृंखला में भाग लेने की अपील युवाओं से की. सांस्कृतिक कार्यक्रम को आगे बढाते हुए कहा की संगीत ऐसी चीज है जो सबको अच्छा लगता है क्योंकि उसके शब्द कर्णप्रिय होते हैं हम युवाओं को भी अपनी वाणी में मधुरता लानी चाहिए. कार्यक्रम के दौरान युवा प्रतिभाओं ने अपने गीत संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया व खूब तालिया बटोरी. मौके पर राजेश कुमार, बबलु कुमार तथा प्रेम कुमार ने देशभक्ति गीतों से युवाओं में उपस्थिति दर्ज करायी.मौके पर ध्रुव कुमार,नीरज,रोहित,अनिल,कमलेश,मनोज राम, राजाराम, उपेंद्र राम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version