फिल्म दिखा महादलितों को किया जागरूक

बथनाहा : प्रखंड की तुरकौलिया पंचात के अनुसूचित जाति टोला में अनुसूचित जाति बैठका पर बुधवार को विकास मित्र जागेश्वर राम द्वारा फिल्म दिखाकर स्थानीय लोगों को मद्य निषेध के प्रति जागरूक किया गया. मौके पर मौजूद दर्जनों महादलित परिवार के महिला व पुरुषों ने शराबबंदी का जोरदार समर्थन किया. बाद में सामुदायिक बैठक कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 4:52 AM

बथनाहा : प्रखंड की तुरकौलिया पंचात के अनुसूचित जाति टोला में अनुसूचित जाति बैठका पर बुधवार को विकास मित्र जागेश्वर राम द्वारा फिल्म दिखाकर स्थानीय लोगों को मद्य निषेध के प्रति जागरूक किया गया. मौके पर मौजूद दर्जनों महादलित परिवार के महिला व पुरुषों ने शराबबंदी का जोरदार समर्थन किया. बाद में सामुदायिक बैठक कर लोगों को शराबबंदी के समर्थन में आगामी 21 जनवरी को आयोजित मानव-शृंखला को सफल बनाने के लिए मानव-शृंखला का हिस्सा बनने की अपील की गयी. मौके पर परमेश्वर राम, प्रगास राम, रामसंयोग सदा, वार्ड सदस्य रमन सदा थे.

बथनाहा : आगामी 21 जनवरी को होने वाली मानव-श्रृंखला निर्माण की सफलता को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रमुख ममता देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के अलावा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, सरपंच व पंसस समेत अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि शामिल हुए. मौके पर मानव-श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई आवश्यक पहलूओं पर विचार-विमर्श किया गया. बीडीओ विनय कुमार सिंह व सीओ शिवंशकर राय ने पंचायत जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने पंचायत के लोगों को मानव-श्रृंखला का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version