तीन आरोपित गिरफ्तार सरपंच पति मो अनवर हत्याकांड

सीतामढ़ी : भूपभैरो पंचायत के सरपंचपति सह भैरोकोठी निवासी मो अनवर की हत्या मामले में एसपी द्वारा गठित पुलिस की टीम ने भैरोकोठी गांव में छापेमारी कर दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तार लोगों में भैरोकोठी निवासी मो हैदर अंसारी व उसके भाई मो अकबर अंसारी तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 4:55 AM

सीतामढ़ी : भूपभैरो पंचायत के सरपंचपति सह भैरोकोठी निवासी मो अनवर की हत्या मामले में एसपी द्वारा गठित पुलिस की टीम ने भैरोकोठी गांव में छापेमारी कर दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तार लोगों में भैरोकोठी निवासी मो हैदर अंसारी व उसके भाई मो अकबर अंसारी तथा हाशिम लहेड़ी शामिल हैं.

पुलिस तीनों से सघन पूछताछ कर रही है. हालांकि, तत्काल पुलिस ने कुछ भी बताने से परहेज रखा है, जबकि पुलिस की अलग-अलग टीमें अनवर हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता व भूपभैरो पंचायत के उप मुखिया मो बिकाउ की तलाश में ताबडतोड़ छापेमारी कर रही हैं. पुलिसिया तहकीकात में जो सामने आया है उसके तहत उप मुखिया मो बिकाउ ने ही सरपंच संजिला खातून के पति मो अनवर की हत्या की साजिश रची थी. हत्या में कांट्रैक्ट किलर का सहारा लिया गया था.

अनवर की हत्या में मो बिकाउ का नाम सामने आने के बाद पुलिस बिकाउ की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. इस क्रम में डीएसपी सदर वीर धीरेंद्र व नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीम ने मो बिकाउ के ठिकानों पर बुधवार को भी छापेमारी जारी रखी. इसी दौरान अनवर के गांव से ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. बताते चले कि 11 जनवरी की शाम भैरोकोठी चौक के पास गोली मार कर भूपभैरो पंचायत के सरपंच संजीला खातून के पति मो अनवर की हत्या कर दी गयी थी. घटना से नाराज लोगों ने 12 जनवरी को भूपभैरो चौक के पास सीतामढ़ी-पुपरी पथ को जाम कर बवाल काटा था. एसपी, डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष व मेहसौल ओपी प्रभारी ने मौके पर पहुंच स्थिति नियंत्रित की थी. घटना की बाबत मृतक के पुत्र द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें भूपभैरो पंचायत के उप मुखिया मो बिकाउ समेत 15 लोगों को आरोपित किया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस दौरान जांच में उप मुखिया मो बिकाउ का नाम सामने आया था. पुलिसिया तहकीकात में नाम सामने आने के साथ ही मो बिकाउ फरार हो गया था, जबकि प्राथमिकी अभियुक्त भी फरार चल रहे थे. इसी क्रम में पुलिस की टीम ने बुधवार को भैरोकोठी गांव में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ जारी है.
दो सगे भाई भी शामिल
एसपी द्वारा गठित टीम ने भूपभैरो पंचायत के भैरोकोठी में छापेमारी कर किया तीन को गिरफ्तार
गिरफ्तार लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ, पुलिस का तत्काल कुछ भी बताने से इनकार
अनवर की हत्या में मुख्य साजिशकर्ता भूपभैरो पंचायत के उप मुखिया मो बिकाउ की तलाश में छापेमारी तेज

Next Article

Exit mobile version