पुणे में सम्मानित की गयीं मुखिया रीतू जायसवाल
पुणे में सम्मारोह के दौरान मुखिया रीतू जायसवाल, जम्मू कश्मीर विधान सभा उपाध्यक्ष जहांगीर हुसैन मीर व अन्य. सीतामढ़ी : जिले के सोनबरसा प्रखंड के सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रीतू जायसवाल उच्च शिक्षा आदर्श युवा सरपंच (मुखिया) पुरस्कार से सम्मानित होकर न केवल बिहार को गौरवान्वित किया है, बल्कि वह इस पुरस्कार से सम्मानित होने […]
पुणे में सम्मारोह के दौरान मुखिया रीतू जायसवाल, जम्मू कश्मीर विधान सभा उपाध्यक्ष जहांगीर हुसैन मीर व अन्य.
सीतामढ़ी : जिले के सोनबरसा प्रखंड के सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रीतू जायसवाल उच्च शिक्षा आदर्श युवा सरपंच (मुखिया) पुरस्कार से सम्मानित होकर न केवल बिहार को गौरवान्वित किया है, बल्कि वह इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली बिहारी महिला जनप्रतिनिधि भी बन गयी है. बुधवार को महाराष्ट्र के पुणे शहर स्थित माफर्स एमआइटी स्कूल परिसर में भारतीय छात्र संसद के तत्वावधान
पुणे में सम्मानित
में आयोजित समारोह में रीतू को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया. जम्मू कश्मीर विधान सभा के उपाध्यक्ष जहांगीर हुसैन मीर, भारतीय छात्र संसद के संस्थापक राहुल खराद व यूनेस्को के विश्वनाथ खराद ने रीतू को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस, प्रेसिडेंट आरए माशेलकर, बाबा रामदेव, मौलाना सैयद कलबे रशीद रिजवी, अर्नब गोस्वामी, केंद्रीय युवा कला एवं संस्कृति मंत्री विजय गोयल, वैज्ञानिक डाॅ विजय भटकर व हार्दिक पटेल समेत देश स्तर के शिक्षाविद, वैज्ञानिक, सामाजिक व राजनीतिक हस्तियों की मौजूदगी में रीतू को उक्त सम्मान प्रदान किया गया. समारोह के दौरान युवा एवं खेल मंत्रालय, उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्रालय, भारतीय विश्वविद्यालय संघ, यूनेस्को, यूएन, अंतर संसदीय संघ व कॉमनवेल्थ के सदस्य तथा 450 विश्वविद्यालयों के राजनीतिक शास्त्र व समाज शास्त्र के सक्रिय विद्यार्थी भी मौजूद रहे.
बताते चले की महाराष्ट्र के पुणे के कोठरड के माफर्स एमआइटी कैंपस स्थित स्वामी विवेकानंद मंडप में भारतीय छात्र संसद के 7 वें राष्ट्रीय सम्मेलन में समाज के विकास में अहम योगदान देने वाले मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक व मुखियों को उच्च शिक्षा आदर्श युवा पुरस्कार से सम्मानित करने का एलान किया गया था. इसके तहत सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रीतू जायसवाल का चयन उच्च शिक्षा आदर्श युवा सरपंच (मुखिया) पुरस्कार के लिये किया गया था. रीतू के अलावा इस पुरस्कार के लिये राजस्थान के उदयपुर जिले के बड़ागांव की भाजपा नेत्री कविता शर्मा जोशी, हरियाणा के फरिदाबाद जिले की लेहंडोला वल्लभगढ़ की भाजपा की सोनिया सिंह, हरियाणा के फरिदाबाद जिले की धौज निवासी नजमा खान, महाराष्ट्र के हवेली पुणे के सोरतापवॅडी निवासी सुदर्शन चौधरी, राजस्थान के झूंझनू जिले के बड़ागांव विशनपुरा निवासी दंत चिकित्सक डा मिनाक्षी ढिंढवा व मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के बरखेडी अब्दुल्ला हुजूर निवासी भक्ति शर्मा का भी चयन किया गया था. जबकि त्रिपुरा के सीएम माणिक सरकार का चयन उच्च शिक्षा आदर्श युवा मुख्यमंत्री पुरस्कार के लिये किया गया था. भारतीय छात्र संसद के चेयरमैन सह पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषण, प्रेसिडेंट आरए माशेलकर व वाइस प्रेसिडेंट राहुल वी कराद ने इस बाबत रीतू जायसवाल को पत्र भेजा था, वहीं समारोह में शामिल होने की अपील की गयी थी. इसके आलोक में रीतू पुणे रवाना हुयी थी. जहां तीन दिवसीय समारोह के दूसरे दिन बुधवार को रीतू को सम्मानित किया गया. रीतू जायसवाल जिले के सोनबरसा प्रखंड के सिंहवाहिनी पंचायत की चर्चित मुखिया है. कम समय में ही अपने पंचायत की तस्वीर बदल कर अब इलाके के लोगों की तकदीर बदलने के अभियान में लगी रीतू जायसवाल ने चर्चित उच्च शिक्षा आदर्श युवा सरपंच पुरस्कार प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है.