नोटबंदी से देश का अर्थतंत्र कमजोर

युवा कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, तौहीद ने कहा, अनवरत चलेगा आंदोलनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 4:13 AM

युवा कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, तौहीद ने कहा, अनवरत चलेगा आंदोलन

सीतामढ़ी : नोटबंदी से उत्पन्न समस्याओं को लेकर सीतामढ़ी लोकसभा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य पथ में हस्ताक्षर अभियान चलाया. इसका नेतृत्व लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंजारूल हक तौहीद ने की. इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए तौहीद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी नोटबंदी का अभियान पूर्ण रूप से असफल साबित हुआ है. मुख्य अतिथि डॉ मोबिनुल हक ने कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री देश के अर्थतंत्र को छिन्न भिन्न कर कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों एवं अपने दल को लाभ पहुंचाने का असफल प्रयास किया. विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार सिंह, ताराकांत झा एवं
कमालुद्दीन राजा ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में फायदा उठाने के लिए हीं बिना किसी तैयारी के नोटबंदी लागू कर दिया. उक्त अभियान में करीब पांच सौ लोगों ने हस्ताक्षर किया. मौके पर सत्येंद्र सिंह सत्यवादी, अमजद राइन, मो रहमत अली, मो इरशाद आलम, अफजल राणा, वैदेही शरण यादव, अमजद खान, मेहरु निशां, अरुण कुमार वर्मा, रणधीर कुमार चौधरी, अली हैदर, कुणाल सिंह, सगीर आलम, साबिर अली समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version