सीतामढ़ी : दहेज न दे पाने के चलते विवाहिता पर जुल्म ढ़ाने व तिरस्कार करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर जिले के परिहार थाना क्षेत्र के सदरलपट्टी गांव निवासी बिंदेश्वर राय की विवाहिता पुत्री संगीता देवी ने सुरसंड थाना क्षेत्र के रघुरापुर गांव निवासी अपने पति श्याम बिहारी राय को आरोपित करते हुए महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उसने कहा है कि उसके पिता मजदूर हैं. करीब पांच साल पूर्व कर्ज लेकर उसकी शादी की थी. शादी के तुरंत बाद से ही ससुराल वालों द्वारा दहेज के रूप में नगद 50 हजार रुपये व भैंस की मांग की जाने लगी. इसको लेकर बराबर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. कई बार जान से मारने की धमकी दी गयी.