दुष्कर्म के आरोपियों का अबतक नहीं मिला सुराग
पुलिसिया छापेमारी जारी सीतामढ़ी : जिले के रीगा व परसौनी थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामलों के आरोपियों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीम मंगलवार को विभिन्न इलाकों में छापेमारी करती रही. रीगा थाना पुलिस जहां पीड़ित महिला से पूछताछ व पीड़िता द्वारा बताये गये हाव-भाव के आधार पर दरिंदों का […]
पुलिसिया छापेमारी जारी
सीतामढ़ी : जिले के रीगा व परसौनी थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामलों के आरोपियों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीम मंगलवार को विभिन्न इलाकों में छापेमारी करती रही. रीगा थाना पुलिस जहां पीड़ित महिला से पूछताछ व पीड़िता द्वारा बताये गये हाव-भाव के आधार पर दरिंदों का सुराग लगाने के लिए छापेमारी करती रही. हालांकि, देर शाम तक पुलिस हैवानों का पता लगाने में नाकाम रही. उधर, परसौनी थाना पुलिस ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर छापेमारी की, लेकिन चारों आरोपित फरार पाये गये. ग्रामीणों के आक्रोश व पुलिस की छापेमारी के डर से आरोपित फरार हो गये हैं.
क्या है मामला : रविवार की रात जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीया किशोरी को अगवा कर चार बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. वहीं शहर से सटे रीगा थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए निकली विवाहिता के हाथ-पांव बांध दो अज्ञात दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. विवाहिता के विरोध करने पर उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया था. इसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. रीगा में विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. परसौनी के एक गांव में किशोरी से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं. प्राथमिकी में परसौनी थाना क्षेत्र के बेनीपुर निवासी मोहन राय, नथुनी राय के पुत्र मेघू राय, बिंदेश्वर राय के पुत्र पप्पू राय व जयनगर निवासी उमाशंकर तिवारी उर्फ ढूनढून के पुत्र राजू तिवारी को आरोपित किया गया है.
रीगा व परसौनी में सामूहिक दुष्कर्म मामले में दरिंदों की तलाश में छापा
रीगा व परसौनी पुलिस लगातार कर रही छापेमारी, रीगा पुलिस अज्ञात बदमाशों का पता लगाने के लिए कर रही छापेमारी