नाथूराम गोडसे का पुतला दहन
सीतामढ़ी : भाकपा कार्यालय परिसर में रामबाबू सिंह की अध्यक्षता में महात्मा गांधी का शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर वक्ताओं ने बापू के कृतित्व व व्यक्तित्व को याद किया. कहा कि देश को आजाद कराने के लिए बापू ने लोगों को अंग्रेजों के खिलाफ अहिंसात्मक रास्ते से मुकाबला करने का संदेश दिया. साथ हीं […]
सीतामढ़ी : भाकपा कार्यालय परिसर में रामबाबू सिंह की अध्यक्षता में महात्मा गांधी का शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर वक्ताओं ने बापू के कृतित्व व व्यक्तित्व को याद किया. कहा कि देश को आजाद कराने के लिए बापू ने लोगों को अंग्रेजों के खिलाफ अहिंसात्मक रास्ते से मुकाबला करने का संदेश दिया. साथ हीं उसका नेतृत्व किया. उन नेताओं को आलोचना की गयी, जो नाथूराम गोडसे की मूर्ति स्थापित कर मंदिर बनाने की साजिश कर रहे है. आज कुछ लोग गांधी के ‘स्वदेशी अपनाओ व विदेशी भगाओ’
के नारे को कलंकित कर ‘विदेशी लाओ व स्वदेशी हटाओ की बात कह रहे है.’ शहादत समारोह के बाद गोडसे के पुतला के साथ जुलूस निकाला गया. बाद में मेहसौल चौक पर पुतला दहन किया गया. मौके पर जयप्रकाश राय, राजकिशोर ठाकुर, रामबाबू सिंह, वैद्यनाथ हाथी, मो ग्यासुद्दीन, रामेश्वर मंडल, मौजे लाल शर्मा, सुमित कुमार, रोहित कुमार, नवल कुमार व मुरारी ने अपने विचार व्यक्त किये.