दो साल के कार्यकाल में 10 बार स्पष्टीकरण

सुप्पी : प्रखंड के हल्का कर्मचारी अशोक कुमार को शायद कार्रवाई का डर नहीं है. सीओ रितेश कुमार की बार-बार की चेतावनी के बावजूद उक्त कर्मी की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ है. संभवत: श्री कुमार जिला के पहला कर्मी होंगे, जिनसे दो वर्ष के कार्यकाल में दस बार स्पष्टीकरण पूछा गया है. हद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 5:00 AM

सुप्पी : प्रखंड के हल्का कर्मचारी अशोक कुमार को शायद कार्रवाई का डर नहीं है. सीओ रितेश कुमार की बार-बार की चेतावनी के बावजूद उक्त कर्मी की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ है. संभवत: श्री कुमार जिला के पहला कर्मी होंगे, जिनसे दो वर्ष के कार्यकाल में दस बार स्पष्टीकरण पूछा गया है. हद तो यह कि किसी भी स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देते है. खुद इस बात को सीओ ने भी स्वीकार किया है.

क्षेत्र से रहते हैं नदारद: हल्का कर्मचारी श्री कुमार के जिम्मे क्रमश: बरहड़वा, मनियारी, हरपुर पिपरा, अख्ता उत्तरी व घड़बारा पंचायत है. सीओ श्री वर्मा ने बताया कि हल्का कर्मचारी अशोक कुमार क्षेत्र से बगैर सूचना के हमेशा नदारद रहते है. काम नहीं होने व समस्याओं का निपटारा बाधित होने के चलते क्षेत्र के लोग भी हल्का कर्मचारी से परेशान है. बराबर गायब रहने को ले उनसे पूर्व में नौ बार स्पष्टीकरण पूछा जा चुका है. एक भी स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिये.
एक बार फिर चार दिन से श्री कुमार क्षेत्र से नदारद है. इस बीच, उपचुनाव को नामांकन हो रहा था. सोमवार को नामांकन अंतिम दिन है. आय व आवासीय प्रमाण पत्र समेत अन्य कार्यों के लिए हल्का कर्मचारी की जरूरत होती है. श्री कुमार के चार दिनों से अनुपस्थित रहने के चलते संभव हैं कि कागजातों के अभाव में कुछ लोग नामांकन से वंचित रह जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version