महायज्ञ की तैयारी में लोगों का मिल रहा भरपूर सहयोग
जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी आये आगे 17 से होगा शुभारंभ रीगा : प्रखंड स्थित बगही धाम पर आगामी 17 फरवरी से तपस्वी नारायण दास जी महाराज के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर 10 दिवसीय श्री सीताराम नाम महायज्ञ का शुभारंभ होना है. कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सीएम समेत कई मंत्री के भाग लेने […]
जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी आये आगे
17 से होगा शुभारंभ
रीगा : प्रखंड स्थित बगही धाम पर आगामी 17 फरवरी से तपस्वी नारायण दास जी महाराज के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर 10 दिवसीय श्री सीताराम नाम महायज्ञ का शुभारंभ होना है.
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सीएम समेत कई मंत्री के भाग लेने की संभावना है. इसको लेकर तपस्वी महाराज के शिष्य द्वय रामाज्ञा दास जी व शुकदेव दास जी महाराज के नेतृत्व में महायज्ञ की तैयारी जोरों पर है. ग्रामीणों के सहयोग से साढ़े तीन एकड़ खेतीहर भूमि को खाली करवा कर उसके बीच आकर्षक मुख्य मंडप का निर्माण कराया जा रहा है. शुकदेव दास जी महाराज ने बताया कि मुख्य मंडप के चारों ओर श्रीरामनाम जाप के लिए 1008 कीर्तन कुंजों का निर्माण किया जा रहा है.
ऐसे तो दर्जनों बार यहां अनेकों यज्ञ का संपादन हो चुका है, पर यह यज्ञ अब तक के सभी यज्ञों में अद्वितीय होगा. इस यज्ञ में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा नेपाल समेत कई अन्य देश से साधु-संत व लाखों श्रद्धालुओं की आने की संभावना है.
उन सभी के रहने-सहने की पूरी व्यवस्था की जा रही है. खास बात यह कि इस यज्ञ की सफलता के लिए सरकार, जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों समेत विभिन्न अधिकारियों व आम लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.