अखिलेश पर रखो नजर, वह आर्मी मैन है
सीतामढ़ी/सुरसंड : सुरसंड पश्चिमी पंचायत के बाबा गरीब स्थान मुहल्ले में स्पेयर पार्ट्स के कारोबारी मधुकांत झा के घर सोमवार की रात हुई डकैती की घटना से लोग हतप्रभ व दहशत में है. जिस प्रकार से अपराधियों ने घटना को अंजाम है, उससे कई सवाल खड़ा हो रहा है. पुलिस अधिकारियों ने छानबीन के क्रम […]
सीतामढ़ी/सुरसंड : सुरसंड पश्चिमी पंचायत के बाबा गरीब स्थान मुहल्ले में स्पेयर पार्ट्स के कारोबारी मधुकांत झा के घर सोमवार की रात हुई डकैती की घटना से लोग हतप्रभ व दहशत में है. जिस प्रकार से अपराधियों ने घटना को अंजाम है, उससे कई सवाल खड़ा हो रहा है.
पुलिस अधिकारियों ने छानबीन के क्रम में प्रथमदृष्टया स्थानीय अपराधियों के शामिल होने की आशंका जतायी है. एएसपी सह पुपरी एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी गृहस्वामी के दामाद अखिलेश कुमार झा को नाम से जानते थे. इस बात की पुष्टि अखिलेश ने भी किया है, लेकिन वह किसी की पहचान नहीं कर सका. घटना को अंजाम देनेवाले सभी अपराधी नकाबपोश थे. अपराधियों को अखिलेश से खतरा था.
उक्त लोग यह जानते थे कि अखिलेश कुमार झा एक आर्मी मैन है. तभी तो एक अपराधी को यह कहते सुना गया था कि देखो अखिलेश पर नजर रखो, वह आर्मी मैन है. इससे यह पूरी तरह साफ हो गया है कि स्थानीय अपराधियों ने डकैती को कारित किया है जो मधुकांत झा के परिवार को जानता था.
दरवाजा तोड़ कर घुसे थे डकैत
अखिलेश ने बताया कि रात करीब 12 से 12.30 बजे के बीच नकाबपोश अपराधी मेन गेट का दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर घुसे. सभी के हाथ में हथियार व डंडे थे. बातचीत में स्थानीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे. अखिलेश की पत्नी रानी झा ने बताया कि खट-खट की आवाज पर नींद खुली तो देखा सभी डकैत कमरे में दाखिल होकर लूटपाट कर रहे थे. संख्या को देखते हुए कोई विरोध नहीं किया गया. अपराधियों ने अखिलेश के कमरे में गोली भी चलायी. वहीं बम-विस्फोट किया.
16 फरवरी को है घर में शादी
देहरादून में तैनात आर्मी मैन अखिलेश देर शाम को हीं पत्नी व पुत्री के साथ ससुराल आया था. गृहस्वामी मधुकांत झा मूल रुप से हनुमाननगर गांव के रहनेवाले हैं. पिछले वर्ष हीं सुरसंड में मकान बना कर गृहप्रवेश किया था. वह स्वयं मुंबई में स्पेयर पार्ट्स का कारोबार करते हैं. घर पर पत्नी व पुत्री रहती है. 16 फरवरी को मधुकांत झा की छोटी पुत्री रोजी कुमारी की शादी है. इसको लेकर पूरा परिवार तैयारियों में जुटा है. बेटी व दामाद भी शादी समारोह में शामिल होने यहां आये हैं.
पुलिस की चौकसी पर सवाल
स्पेयर पार्ट्स कारोबारी मधुकांत झा के घर हुई डकैती की घटना ने पुलिस की चौकसी पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है. सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि अपराधियों ने जिस जगह वारदात को अंजाम दिया है, उस जगह से थाना की दूरी महज तीन सौ मीटर की दूरी पर है. इस दौरान दुसाहसी अपराधियों ने न सिर्फ गोली चलायी बल्कि बम-विस्फोट भी किया. इससे यह सहज स्पष्ट होता है कि पुलिस की रात्रि गश्ती उतनी मजबूत नहीं थी, जिसकी आम तौर पर दरकार होती है. बताते चले कि हाल के दिनों में एसपी हरि प्रसाथ एस ने थानों को विशेष तौर पर चौकस रहने का निर्देश दिया था.
सुरसंड में डकैती की घटना से दहशत में लोग
डकैती में स्थानीय गिरोह के
शामिल होने की आशंका
नकाब में थे हथियारों से
लैस अपराधी
आर्मी मैन से था अपराधियों
को खतरा
आराध्या के चेहरे पर खौफ: जिस तरीके से डकैतों ने घटना को अंजाम दिया है, उससे अखिलेश की पुत्री आराध्या के चेहरे पर खौफ स्पष्ट तौर पर देखा जा रहा है. घटना की सुबह वह डरी व सहमी थी. वह दौड़ कर कभी मां रानी झा की गोद में तो कभी मौसी रोजी तो कभी पापा अखिलेश के पास जाती थी. खुद को अकेला देख कर वह रोने लगती है. अपराधियों के हमले में उसकी नानी मंजू झा बुरी तरह घायल है. पीएचसी में इलाज चल रहा है.