Loading election data...

सीतामढ़ी में व्यवसायी के घर भीषण डकैती, परिवार को बंधक बनाकर पीटा

सुरसंड (सीतामढ़ी) : सुरसंड पश्चिमी पंचायत के बाबा गरीब स्थान के पीछे स्थित मुहल्ले में सोमवार की रात डकैतों ने व्यवसायी मधुकांत झा के घर धावा बोल कर नगदी, जेवरात व कपड़े समेत करीब छह लाख की संपत्ति लूट ली. अपराधियों के हमले में गृहस्वामी की पत्नी मंजू झा गंभीर रूप से घायल हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 4:31 AM

सुरसंड (सीतामढ़ी) : सुरसंड पश्चिमी पंचायत के बाबा गरीब स्थान के पीछे स्थित मुहल्ले में सोमवार की रात डकैतों ने व्यवसायी मधुकांत झा के घर धावा बोल कर नगदी, जेवरात व कपड़े समेत करीब छह लाख की संपत्ति लूट ली. अपराधियों के हमले में गृहस्वामी की पत्नी मंजू झा गंभीर रूप से घायल हो गयी. उन्हें इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. भागते समय डकैतों ने हल्ला-बोल, हल्ला-बोल की आवाज के साथ फायरिंग व बम-विस्फोट भी किया.

घटना की सूचना मिलने पर पुपरी एसडीपीओ पंकज कुमार, इंस्पेक्टर फारुख अंसारी, थानाध्यक्ष अजय कुमार, दारोगा शकील अहमद पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. पुलिस ने अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी की. थाने से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया है. गृहस्वामी मधुकांत झा का मुंबई में स्पेयर पार्ट्स का कारोबार है. जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे गृहस्वामी की पत्नी मंजू झा, पुत्री रोजी कुमारी, दामाद अखिलेश कुमार झा, बड़ी पुत्री रानी झा, नतनी आराध्या अलग-अलग कमरे में सो रहे थे. इसी दौरान 15 से 20 की संख्या में कुल्हाड़ी, खंती, नलकटुआ व कट्टा से लैस डकैत मुख्य दरवाजा तोड़ कर कमरे में प्रवेश कर गये.

दामाद के कमरे को बनाया निशाना
डकैतों ने उस कमरे की खिड़की पर फायरिंग की, जिसमें गृहस्वामी के दामाद अखिलेश कुमार झा सोये थे. डकैतों की उम्र 18 से 20 वर्ष के आसपास थी. बोलचाल में सभी स्थानीय भाषा का प्रयोग कर रहे थे. देहरादून आर्मी में कार्यरत अखिलेश देर शाम ही पत्नी व पुत्री के साथ ससुराल आये थे. उक्त लोग रोजी की शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. अखिलेश के बयान पर 15 से 20 अज्ञात डकैतों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
अपराधियों ने कमरे में सो रहे लोगों को बंधक बना कर अलमीरा व ट्रंक का चाबी ले ली. आनाकानी करने पर मंजू झा की डंडे से पिटाई की व कान से बाली खींच लिया. इससे वह लहूलुहान हो गयी. महज 20 मिनट में ही तीन लाख नगद, डायमंड की अंगूठी, सोने व चांदी के जेवरात, हार, पायल व कीमती कपड़ों समेत करीब छह लाख की संपत्ति लूट कर घर से बाहर निकल गये.
स्थानीय अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. छानबीन में यह बात सामने आयी है कि डकैतों को पता था कि गृहस्वामी का फौजी दामाद आया हुआ है. अपराधी बातचीत के क्रम में अखिलेश का जिक्र कर रहे थे. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. भागते समय अपराधियों ने एक राउंड फायरिंग की है.
पंकज कुमार, एसडीपीओ, पुपरी

Next Article

Exit mobile version