सीतामढ़ी में व्यवसायी के घर भीषण डकैती, परिवार को बंधक बनाकर पीटा
सुरसंड (सीतामढ़ी) : सुरसंड पश्चिमी पंचायत के बाबा गरीब स्थान के पीछे स्थित मुहल्ले में सोमवार की रात डकैतों ने व्यवसायी मधुकांत झा के घर धावा बोल कर नगदी, जेवरात व कपड़े समेत करीब छह लाख की संपत्ति लूट ली. अपराधियों के हमले में गृहस्वामी की पत्नी मंजू झा गंभीर रूप से घायल हो गयी. […]
सुरसंड (सीतामढ़ी) : सुरसंड पश्चिमी पंचायत के बाबा गरीब स्थान के पीछे स्थित मुहल्ले में सोमवार की रात डकैतों ने व्यवसायी मधुकांत झा के घर धावा बोल कर नगदी, जेवरात व कपड़े समेत करीब छह लाख की संपत्ति लूट ली. अपराधियों के हमले में गृहस्वामी की पत्नी मंजू झा गंभीर रूप से घायल हो गयी. उन्हें इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. भागते समय डकैतों ने हल्ला-बोल, हल्ला-बोल की आवाज के साथ फायरिंग व बम-विस्फोट भी किया.
घटना की सूचना मिलने पर पुपरी एसडीपीओ पंकज कुमार, इंस्पेक्टर फारुख अंसारी, थानाध्यक्ष अजय कुमार, दारोगा शकील अहमद पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. पुलिस ने अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी की. थाने से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया है. गृहस्वामी मधुकांत झा का मुंबई में स्पेयर पार्ट्स का कारोबार है. जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे गृहस्वामी की पत्नी मंजू झा, पुत्री रोजी कुमारी, दामाद अखिलेश कुमार झा, बड़ी पुत्री रानी झा, नतनी आराध्या अलग-अलग कमरे में सो रहे थे. इसी दौरान 15 से 20 की संख्या में कुल्हाड़ी, खंती, नलकटुआ व कट्टा से लैस डकैत मुख्य दरवाजा तोड़ कर कमरे में प्रवेश कर गये.