पिता ने दिया एसपी को आवेदन
हत्या की नीयत से अपहरण की आशंका नाबालिग का अपहरण प्राथमिकी दर्ज पुपरी : थाना क्षेत्र के एक गांव में गलत नियत से नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया है. लड़की का अपहरण उस वक्त् कर लिया गया जब वह खेत में साग तोड़ने गयी थी. घटना की बाबत लड़की के पिता द्वारा पुपरी […]
हत्या की नीयत से अपहरण की आशंका
नाबालिग का अपहरण प्राथमिकी दर्ज
पुपरी : थाना क्षेत्र के एक गांव में गलत नियत से नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया है. लड़की का अपहरण उस वक्त् कर लिया गया जब वह खेत में साग तोड़ने गयी थी. घटना की बाबत लड़की के पिता द्वारा पुपरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें भंटावारी निवासी राम प्रसाद राय, चंदेश्वर राय, अमर राय, अमरेश राय, फूलो देवी व गगिया देवी को आरोपित किया गया है.