मनुष्य के साथ जाता सिर्फ उसका पुरुषार्थ
17 फरवरी को बगही धाम में महायज्ञ का आयोजन सीएम, पूर्व सीएम समेत कई राजनीतिक हस्ती होंगे शामिल सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय से सटे नेहाल धर्मशाला, विश्वनाथपुर में रविवार को बगही धाम में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान रामाज्ञा दास महाराज ने ग्रामीणों से की. पूर्व मुखिया अरुण कुमार गोप की अध्यक्षता व […]
17 फरवरी को बगही धाम में महायज्ञ का आयोजन
सीएम, पूर्व सीएम समेत कई राजनीतिक हस्ती होंगे शामिल
सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय से सटे नेहाल धर्मशाला, विश्वनाथपुर में रविवार को बगही धाम में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान रामाज्ञा दास महाराज ने ग्रामीणों से की. पूर्व मुखिया अरुण कुमार गोप की अध्यक्षता व मुखिया प्रतिनिधि गौरी यादव के संचालन में आयोजित बैठक में सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. इस दौरान रामाज्ञा महाराज ने ग्रामीणों को जीवन की अच्छाई व बुराई से भी अवगत कराया.
उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति ऐसी है कि परमात्मा भी मनुष्य की मदद करते हैं. महायज्ञ में हजारों श्रद्धालु की उपस्थिति में अखंड कीर्तन-भजन होता है. जो सामूहिक होता है
और सामूहिक स्तुति में असीम शक्ति है. महायज्ञ में शामिल होने व सहयोग करने से मनुष्य की आत्मा तृत्प होती है. उसे मन की शांति मिलती है. जिसका कोई मोल नहीं है. वह अनमोल है. मनुष्य जीवन में मकान या गाड़ी खरीदता हैं, तो इसमें उसकी खुशी छुपी हुई है. अगर वह भजन-कीर्तन या दूसरे की मदद करता हैं, तो वह अपने लिए स्वर्ग का रास्ता प्रशस्त करता है. मनुष्य जब अपने शरीर का त्याग करता हैं, तो उसके साथ केवल उसका कर्म व पुरुषार्थ साथ में जाता है. जो कर्म करता हैं, वही कर्मयोगी कहलाता है.
दूसरी बार भी ऐतिहासिक होगा महायज्ञ
रामाज्ञा महाराज ने कहा कि वर्ष 2015 में होली के समय जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डा के मैदान में आयोजित महायज्ञ को आज भी नहीं भूले होंगे. होली के दिन भी हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में 108 मंडप में रामकथा हो रहा था. जो अद्भुत, अविश्वसनीय व अकल्पनीय था. आज भी वह दृश्य उनके और स्थानीय लोगों के हृदय को पुलकित कर देता है. आगामी 17 फरवरी से बगही धाम में आयोजित महायज्ञ भी दूसरा इतिहास बनाने जा रहा है. बगही धाम की भूमि तो, वैसे भी बाबा तपस्वी नारायण दास महाराज का तपस्थली हैं. इसमें कोई शक नहीं कि लोगों में आस्था का सैलाब रहने के कारण ही महायज्ञ सफल व शांतिपूर्ण संपन्न होता है. मौके पर वरीय अधिवक्ता अरविंद कुमार ठाकुर, सीआइडी इंस्पेक्टर रविंद्र यादव, पंसस नंद किशोर यादव, डॉ शत्रुघ्न प्रसाद यादव, प्रभुकांत प्रसाद यादव, संजय राय, रामू यादव, भुवन राय व रामइकबाल राय समेत अन्य मौजूद थे.