अलाव की आग में जिंदा जला वृद्ध
घटना. सोनबरसा के इंदरवा पंचायत के दलकावा गांव में आग का तांडवप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : […]
घटना. सोनबरसा के इंदरवा पंचायत के दलकावा गांव में आग का तांडव
सोनबरसा (सीतामढ़ी) : सोनबरसा प्रखंड के इंदरवा पंचायत के दलकावा गांव में अलाव से लगी आग में मंगलवार की रात राजेंद्र राय नामक 64 वर्षीय वृद्ध जिंदा जल गया.
वहीं आग बुझाने के क्रम में मृतक की भाभी सिकिलिया देवी भी गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. जिसका सोनबरसा पीएचसी में इलाज जारी है. जबकि दो मवेशी भी झुलस गये है. इस घटना में अन्न, वस्त्र, नगद, उपस्कर व घर समेत लाखों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ सतेंद्र कुमार दत्त, सोनबरसा थाना के अवर निरीक्षक अरूण कुमार भगत, रामजी शर्मा व सैप जवानों ने स्थिति का जायजा लिया. सीओ ने पीड़ित परिवार को एक क्विंटल अनाज व पॉलीथीन प्रदान किया. जबकि मुखिया परमिला देवी ने परिजन को तीन हजार रुपये प्रदान किया.
उधर, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विमल कुमार ने दोनों पशु की स्थिति गंभीर बताया. जानकारी के अनुसार मृतक राजेंद्र राय के परिवार में कोई नहीं है. नौ साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है. वह इंदरवा गांव स्थित अपने भतीजे विनोद राय के घर पर रहता था. मंगलवार की रात घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद अलाव ताप कर सो गये. इसी बीच अलाव से घर में आग लग गयी. परिजनों को जब तक आग का पता चला तब तक राजेंद्र राय आग से घिर चुका था. परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग में जल कर राजेंद्र राय की मौत हो चुकी थी. वहीं आग बुझाने के क्रम में उसकी भाभी सिकिलिया देवी बुरी तरह झुलस गयी. स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे आग में फंसे भैस व उसके बच्चे को निकाला. लेकिन दोनों 90 फीसदी जल चूके थे. फिलहाल दोनों मवेशी का इलाज जारी है, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है.
निमाही में घर में लगी आग : बाजपट्टी : प्रखंड के निमाही गांव के प्रभु राय के घर में बुधवार की सुबह करीब चार बजे अचानक आग लग गयी. बताया गया हैं कि प्रभु राय के यहां हनुमान आराधना चल रहा था. इसी बीच, अचानक आग लग गयी. हालांकि कोई खास क्षति नहीं हुई है. प्रभु व उसकी पत्नी दिव्यांग है. सीओ शशि रंजन यादव ने मौके पर जाकर जायजा लेने के बाद बताया कि नियमानुसार सरकारी सहायता दी जायेगी.