10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नियों को आगे कर नैया पार की कवायद

बैरगनिया : नगर पंचायत का चुनाव होने वाला है. धीरे-धीरे सरगरमी बढ़ रही है. संभावित प्रत्याशी भी सामने आने लगे है. नये आरक्षण रोस्टर से कुछ लोगों में खुशी है तो मायूस होने वालों की भी संख्या कम नहीं है. आरक्षण रोस्टर जारी होने के साथ ही वार्ड नंबर एक सिंदुरिया का चुनावी समीकरण इस […]

बैरगनिया : नगर पंचायत का चुनाव होने वाला है. धीरे-धीरे सरगरमी बढ़ रही है. संभावित प्रत्याशी भी सामने आने लगे है. नये आरक्षण रोस्टर से कुछ लोगों में खुशी है तो मायूस होने वालों की भी संख्या कम नहीं है.

आरक्षण रोस्टर जारी होने के साथ ही वार्ड नंबर एक सिंदुरिया का चुनावी समीकरण इस बार बदल जायेगा. इस बार वर्तमान वार्ड पार्षद दसई महतो व पूर्व वार्ड पार्षद रामाशीष राय अपनी-अपनी पत्नी को आगे कर पर्दे के पीछे से चुनावी दंगल में उतरने की तैयारी में है. इस वार्ड में कुल 1667 मतदाता है, जिसमें 846 पुरुष व 821 महिला है.
दिलचस्प चुनाव के अासार : भारत-नेपाल सीमा के नो मेंस लैंड के पास अवस्थित वार्ड नंबर एक के पश्चिम में लालबकेया नदी, दक्षिण में थाना व पूरब में बॉर्डर की मुख्य सड़क है. अति पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक बहुल वार्ड नम्बर एक का चुनाव इस बार दिलचस्प होना निश्चित है.
दो बार इस वार्ड का प्रतिनिधित्व कर चुके भाजपा नेता रामाशीष राय का कहना है कि पिछले पांच वर्षों में वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. उन्होंने जो काम करके छोड़ दिया वही तक रुका पड़ा है. उनका कहना है कि विधान पार्षद, विधायक, व सांसद मद के साथ-साथ शहरी विकास योजना के तहत जो भी विकास का कार्य हुआ वह उनके ही प्रयास का फल है.इस बार वार्ड की जनता फिर से उनके चहेते उम्मीदवार को जितायेगी.
कुछ प्रत्याशी हैं पर्दे के पीछे : बताया जा रहा है कि इस बार इस वार्ड को सामान्य से महिला कोटि में आरक्षित किये जाने के कारण वर्तमान पार्षद दसई महतो अपनी पत्नी सुशीला देवी को चुनावी अखाड़े में उतार कर पर्दे के पीछे से राजनीति करेंगे तो पूर्व पार्षद भी अपनी पत्नी उर्मिला देवी को चुनावी दंगल में उतारने के लिये ताल ठोक रहे है. हालांकि इन दोनों संभावित उम्मीदवारों के अलावा भी कुछ उम्मीदवार अपनी दावेदारी को लेकर मतदाताओं का टोह ले रहे है. आनेवाला वक्त ही बताएगा कि इस बार के नपं चुनाव में कौन-कौन प्रत्याशी होंगे. फ़िलहाल यहां अटकलों का बाजार गर्म है.
वार्ड-एक का चुनावी हाल
कुल वोटर-1667
पुरुष वोटर-846
महिला वोटर-821
कर रहे उपलब्धियों की बखान
वार्ड पार्षद दसई महतो का कहना है कि अपने कार्यकाल में 1300 फीट नाला का निर्माण कराया. एक हजार फीट नाला का निर्माण बाकी है, जो निर्माण की प्रक्रिया में है. 20 चापाकल लगवाये गये, जिसमें तीन बंद है. वार्ड के आधे से अधिक कच्ची सड़कों का पक्कीकरण किया गया है. अगले वित्तीय वर्ष में शेष बचे सड़कों का भी पीसीसी कराया जायेगा. करीब-करीब सभी घरों को बिजली आपूर्ति की जा रही है. वहीं, वार्ड को ओडीएफ बनाने के लिए हर घर में शौचालय निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. वार्ड में दो प्राथमिक विद्यालय, दो आंगनबाड़ी केंद्र व एक इंटर कॉलेज है. 160 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें