सीतामढ़ी : जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा हाइस्कूल रोड में लूटेरों का तांडव एक बार फिर शुरू हो गया है. बाहरी राहगीर तो दूर, स्थानीय लोग भी लूटेरों के शिकार बन रहे हैं.
Advertisement
हाइस्कूल रोड में राहगीर से चाकू के बल पर लूट
सीतामढ़ी : जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा हाइस्कूल रोड में लूटेरों का तांडव एक बार फिर शुरू हो गया है. बाहरी राहगीर तो दूर, स्थानीय लोग भी लूटेरों के शिकार बन रहे हैं. मंगलवार की रात भी उक्त रोड में बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा स्थानीय भटुआडीह निवासी चंदेश्वर महतो पर चाकू से […]
मंगलवार की रात भी उक्त रोड में बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा स्थानीय भटुआडीह निवासी चंदेश्वर महतो पर चाकू से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित श्री महतो आम दिनों की तरह मंगलवार को भी बथनाहा बाजार से देर शाम को बाइक से घर लौट रहे थे. रास्ते में हरे रंग की ग्लैमर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने रोक लिया और गले में गमछा लगाकर खेत की ओर खींचकर ले जाने लगा.
विरोध करने पर एक अपराधी ने चाकू से गर्दन पर प्रहार कर जख्मी कर दिया. शोर मचाने के पर ग्रामीणों को घटना स्थल की ओर आता देख दोनों अपराधी फरार हो गया. ग्रामीणों द्वारा गंभीर रूप से जख्मी चंदेश्वर महतो को बिना देर किये सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां पीड़ित का इलाज जारी है. नगर थाना की पुलिस ने पीड़ित का फर्द बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि हाईस्कूल रोड में बथनाहा बाजार से लेकर विशनपुर-माधोपुर मोड़ तक करीब चार किलो मीटर की दूरी तक वर्षों से अपराधियों का बोलबाला था.
गत वर्ष स्थानीय मुखिया पंकज कुमार पर भी लूटेरों ने हमला बोल दिया था. हालांकि, वे बाल-बाल बचे थे. स्थानीय माधोपुर, विशनपुर, भटुआडीह, डुमरिया व मझौलिया समेत कई गांव के दर्जन भर लोग अब तक उक्त रोड में लूटेरों का शिकार बन चुके हैं. पुलिस कुछ मामले का उद्भेदन कर कुछ अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है, तो कई मामलों का अब तक कोई सुराग हासिल नहीं कर सकी है. बताना जरूरी है कि घटना स्थल से करीब तीन किलो मीटर की दूरी पर उत्तर में एसएसबी कैंप व दक्षिण दिशा में पुलिस थाना मौजूद है.
स्थानीय मुखिया पर
भी हो चुका है हमला
घटना से आधा दर्जन गांवों के लोग दहशत में
अब तक घट चुकी हैं दर्जनभर घटनाएं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement