मनी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

पुरनहिया : बसंत जगजीवन माझी टोला में जगदीश साह के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीन दयाल की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिवलला सिंह ने की. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि पंडित उपाध्याय हम सब के प्रेरणा के स्त्रोत थे. उनका चिंतन आज भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 6:59 AM

पुरनहिया : बसंत जगजीवन माझी टोला में जगदीश साह के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीन दयाल की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिवलला सिंह ने की. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि पंडित उपाध्याय हम सब के प्रेरणा के स्त्रोत थे. उनका चिंतन आज भी प्रासंगिक है. मंडल उपाध्यक्ष अमरेश दूबे ने पंडित दीन दयाल का सोच सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का निर्माण व समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान था. मौके पर सुधाकर मिश्र, सुशांत शेखर, अशोक द्विवेदी, घनश्याम द्विवेदी, अच्छेलाल सहनी, रामप्रवेश ठाकुर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version