12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारोबारी समेत छह गिरफ्तार

सीतामढ़ी : उत्पाद विभाग व पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी दो पियक्कड़, एक भांग के कारोबारी व अवैध शराब के साथ तीन कारोबारी समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सीतामढ़ी-सोनबरसा टू लेन सड़क के बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर के पास उत्पाद प्रहार दल के अवर […]

सीतामढ़ी : उत्पाद विभाग व पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी दो पियक्कड़, एक भांग के कारोबारी व अवैध शराब के साथ तीन कारोबारी समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

सीतामढ़ी-सोनबरसा टू लेन सड़क के बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर के पास उत्पाद प्रहार दल के अवर निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में शराब के नशे में धुत दो शराबी को गिरफ्तार कर लिया. ब्रेथलाइजर मशीन से जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.
जेल भेजे जाने वालों में रीगा थाना के रामनगर निवासी विकास कुमार व बैरगनिया थाना के मूसाचक निवासी छोटन राय शामिल है.
उधर, उत्पाद विभाग व एसएसबी की टीम ने रून्नीसैदपुर थाना के कुम्मा में छापेमारी कर कुम्मा निवासी नागेंद्र मंडल को गिरफ्तार किया. जबकि सुरसंड थाना के भिट्ठामोड़ में छापेमारी कर 15 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ कलेश्वर राय उर्फ रायजी को दबोच लिया. वहीं सोनबरसा बॉर्डर पर चलाये गये अभियान के दौरान नवल कुमार व रंजन कुमार को 32 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. बाद में सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
हंगामा करते तीन पकड़ाये: बेला : बेला थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिरसिया बाजार में शराब के नशे में हंगामा करते तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार युवकों में सिरसिया बाजार निवासी चंदन कुमार, बेतहा निवासी अनिल चौधरी व सीतामढ़ी नगर थाना के वार्ड 14 निवासी संजीत पासवान शामिल है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने की है.
जेल भेजा : रीगा . स्थानीय थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान एक शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. भगवानपुर पिपराही गांव निवासी मोहम्मद निजामुद्दीन उर्फ लालू शराब पीकर चौराहे पर गाली गलौज कर रहा था.
इसी बीच, गश्ती करते थानाध्यक्ष संजीत कुमार मौके पर पहुंचे. मेडिकल जांच के बाद लालू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें