तलखापुर से चार व चकमहिला मसजिद के पास से तीन कार्टन शराब जब्त
सीतामढ़ी : नगर थाना के तलखापुर वार्ड नंबर आठ से पुलिस ने एक लावारिस हुंडई कार से चार कार्टन शराब की बोतल बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचनी मिली कि एक हुंडई कार नंबर डब्ल्यूबी 02 के – 3777 सुबह से हीं तलखापुर वार्ड नंबर आठ में लगी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस […]
सीतामढ़ी : नगर थाना के तलखापुर वार्ड नंबर आठ से पुलिस ने एक लावारिस हुंडई कार से चार कार्टन शराब की बोतल बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचनी मिली कि एक हुंडई कार नंबर डब्ल्यूबी 02 के – 3777 सुबह से हीं तलखापुर वार्ड नंबर आठ में लगी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच किया तो उसके डिक्की एवं पीछे के सीट पर अंग्रेजी शराब के चार कार्टून पड़ा हुआ था. इधर, चकमहिला मस्जिद के समीप से तीन कार्टून सॉफी शराब बरामद किया गया है.