डीएम ने किया राजस्व कर्मचारी को निलंबित
डुमरा : सीतामढ़ी शहर स्थित अंचल कार्यालय डुमरा में तैनात राजस्व कर्मचारी जयस राम को डीएम राजीव रौशन ने निलंबित कर दिया है. जालसाजी के मामले में सात फरवरी को पुलिस ने जयस राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके आलोक में डीएम ने बिहार सरकारी सेवक वर्गीकरण (अपील एवं नियंत्रण) नियमावली 2005 […]
डुमरा : सीतामढ़ी शहर स्थित अंचल कार्यालय डुमरा में तैनात राजस्व कर्मचारी जयस राम को डीएम राजीव रौशन ने निलंबित कर दिया है. जालसाजी के मामले में सात फरवरी को पुलिस ने जयस राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
इसके आलोक में डीएम ने बिहार सरकारी सेवक वर्गीकरण (अपील एवं नियंत्रण) नियमावली 2005 के नियम 09-2 (क) के तहत राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया है. बताते चले की बोखड़ा प्रखंड के खड़का निवासी राम विश्वास राय की जमीन का रसीद उक्त राजस्व कर्मचारी व उसके अवैध कर्मी गौरैया उर्फ गौरी शंकर ने सीतामढ़ी नगर थाने के परड़ी निवासी विजय पूर्वे के नाम पर काट दिया था. राम विश्वास राय बार-बार शुद्धि पत्र के लिये दौड़ता रहा. लेकिन हर बार राजस्व कर्मचारी उसके साथ जालसाजी करता रहा. लिहाजा उसने सीतामढ़ी नगर थाने में राजस्व कर्मचारी जयस राम व उसके अवैध कर्मी गौरैया उर्फ गौरी शंकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके आलोक में मेहसौल ओपी पुलिस ने सात फरवरी को मेहसौल में छापेमारी कर जयस राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. राजस्व कर्मचारी जयस राम फिलहाल जेल में बंद है.
जालसाजी के मामले में पुलिस ने सात फरवरी को राजस्व कर्मचारी जयस राम को गिरफ्तार कर भेजा था जेल
राजस्व कर्मचारी व उसके अवैध कर्मी ने गलत तरीके से दूसरे के नाम काट दी थी जमीन की पर्ची
पीड़ित ने नगर थाने में दर्ज करायी थी प्राथमिकी