दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला

सीतामढ़ी : जिले के सहियारा थाना में बुधवार को दहेज अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जांच शुरू कर दी गयी.डुमरा थाना क्षेत्र के मेथौरा गांव निवासी भगवानलाल साह के बयान के आधार पर दर्ज प्राथमिकी में स्थानीय थाना क्षेत्र के मनरिया गांव निवासी दामाद राकेश कुमार, मुकेश साह व समधन सुदामा देवी समेत अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2017 6:06 AM

सीतामढ़ी : जिले के सहियारा थाना में बुधवार को दहेज अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जांच शुरू कर दी गयी.डुमरा थाना क्षेत्र के मेथौरा गांव निवासी भगवानलाल साह के बयान के आधार पर दर्ज प्राथमिकी में स्थानीय थाना क्षेत्र के मनरिया गांव निवासी दामाद राकेश कुमार, मुकेश साह व समधन सुदामा देवी समेत अन्य को आरोपित किया है. प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित लाखों रूपये खर्च कर आरोपित राकेश कुमार के साथ अपनी पुत्री पिंकी कुमारी की शादी की थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद से दहेज में बाइक व मेथौरा की जमीन लिखने को लेकर दबाव बनाया जाने लगा.

पुत्री पिंकी द्वारा दहेज का विरोध करने पर आरोपितों द्वारा पिंकी को प्रताड़ित किया जाने लगा. अंत में 16 दिसंबर 2016 को आरोपितों द्वारा पुत्री को यह कहकर मारपीट कर घर से निकाल दिया गया कि बाइक व मेथौरा की जमीन लिखने के बाद ही उसे घर में रहने दिया जाएगा. पीड़िता भटकते हुए जैसे-तैसे मायके मेथौरा पहुंची. पीड़ित द्वारा मामले को लेकर समझौते का काफी प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बन सकी. तब जाकर कानून का दरवाजा खटखटाया गया.
मेथौरा गांव निवासी भगवान लाल साह के बयान पर प्राथमिकी

Next Article

Exit mobile version