नशे में हंगामा कर रहे तीन युवक गिरफ्तार

डुमरा : थाना क्षेत्र के बाजितपुर चौक पर मंगलवार की देर रात शराब के नशा में हंगामा कर रहे तीन युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद तीनों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. तीनों की पहचान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2017 6:07 AM

डुमरा : थाना क्षेत्र के बाजितपुर चौक पर मंगलवार की देर रात शराब के नशा में हंगामा कर रहे तीन युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद तीनों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

तीनों की पहचान बाजितपुर गांव निवासी रामवृक्ष पासवान के पुत्र सहदेव पासवान,
श्रीचंद्र मुखिया के पुत्र मोहन कुमार व परशुराम राम के पुत्र मोहन कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि घटना की रात एएसआई अवधेश कुमार सिंह सशस्त्र बलों के साथ गश्ती कर रहे थे. इसी क्रम में बाजितपुर चौक के पास उक्त तीनों युवक रास्ता पर खड़ा होकर आने-जाने वाले लोगों के साथ गाली-गलौज कर रहे थे. गौरतलब हो कि मंगलवार की दोपहर भी थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने सीमरा चौक के समीप से शराब के नशे में दो युवक को गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version